Hindi

देवरानी भी टुक-टुक देखेगी! देवउठनी ग्यारस पर पहनें बेबो जैसी 10 साड़ी

Hindi

मैटलिक शिमरी साड़ी से पाएं हॉट लुक

अगर आपको रात के वक्‍त के लिए हल्‍की साड़ी चाहिए तो आप करीना के मैटलिक शिमरी साड़ी से आइडिया ले सकते हैं। पिंक बेस पर पीच टच वाली ये साड़ी काफी रिफ्रेशिंग लुक क्रिएट कर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

आसानी से संभालें सिफॉन साड़ी

करीना ने यहां सिफॉन साड़ी के साथ नो मेकअप लुक क्रिएट किया है। लाइनिंग और डॉट वाली ये यलो बेस साड़ी काफी कमाल की है जिसमें बेबो कमाल की लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इमरल्‍ड ग्रीन सिल्‍क साड़ी

करीना ने यहां इमरल्‍ड ग्रीन कलर की सिल्‍क की साड़ी पहनी है। आप भी गले में डायमंड और इमरल्‍ड स्‍टोन का ज्वेलरी के साथ अट्रैक्टिव लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल साड़ी में पाएं डीवा लुक

वाइट और पीच कलर की इस कॉम्बिनेशन साड़ी में करीना बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल दिख रही हैं। गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी के साथ नूडल स्‍लीव ब्‍लाउज के साथ आप भी काफी क्‍लासी दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नेट की सिक्वेन साड़ी

करीना का ये लुक काफी गॉर्जियस है। नेट की सिक्वेन साड़ी के साथ हेवी वर्क ब्‍लाउज काफी अमेजिंग दिख रहा है।न्‍यूड मेकअप लुक के साथ हेवी इयरिंग काफी रॉयल लग रगे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी में दिखें क्लासी

आजकल इस तरह की शीर लुक वालीं ऑर्गेंजा साड़ी खूब ट्रेंड में हैं। इसे पहनकर आप भी फेस्टिव सीजन में काफी क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर जरदोजी साड़ी

किसी भी पार्टी की जान बनने के लिए ये डिजाइनर जरदोजी साड़ी सबसे हटकर है। आप चाहें तो ऐसी साड़ी रीक्रिएट करा सकती हैं या फिर बाजार से भी इसे 3000 तक के बजट में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक सिक्‍वेंसिंग साड़ी

अगर आपको त्‍योहार में ग्‍लैमरस लुक चाहिए तो आप करीना कपूर के इस पिंक सिक्‍वेंसिंग साड़ी से भी आइडिया ले सकती हैं। इसके साथ पिंक टोन का मेकअप आपको और खूबसूरत लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

पोलका डॉट साड़ी से पाएं रेट्रो लुक

90 के दशक की फेमस ब्‍लैक पोलका डॉट साड़ी आपको काफी हद तक रेट्रो लुक दे सकती है। करीना ने यहां ब्‍लैक और व्‍हाइट कलर की इस चंदेरी साड़ी के साथ स्‍लीवलेस ब्‍लाउज मैच किया है।

Image credits: instagram

कम बजट में शानदार हनीमून, भारत के इन 10 जगहों पर होटल करा लें बुक

पैसों को घर में खींचते हैं ये 7 Plants, जानें कौन बनाएगा करोड़पति?

देवउठनी ग्यारस पर तुलसी के गमले के पास बनाएं ये 8 ट्रेडिंग रंगोली

साड़ी-लहंगा में लगना है हॉट कुड़ी, तो Nia Sharma से सीखें फैशन करना