Hindi

53 की उम्र में भी बला की खूबसूरत है नवाज मोदी, यकीन नहीं तो देखें PICS

Hindi

नवाज मोदी गौतम सिंघानिया का तलाक

नवाज मोदी ने 1999 में रेमंड के मालिक गौतम सिंघानिया से शादी की थी, जिससे उनकी दो बेटियां निहारेका और निसा है। लेकिन शादी के 32 साल बाद दोनों अलग होने वाले हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन है नवाज मोदी

नवाज मोदी एक फिटनेस ट्रेनर है। उनका मुंबई में एक बहुत बड़ा फिटनेस सेंटर है। वह एक लेखिका भी है। हाल ही में उन्होंने पॉज, रिवाइंड नेचुरल एंटी एजिंग टेक्निक्स नाम की बुक भी लिखी है।

Credits: Instagram
Hindi

लॉ कर चुकी है नवाज मोदी

गौतम सिंघानिया की वाइफ नवाज मोदी ने मुंबई के ही कैथेड्रल और जॉन कैनन स्कूल से पढ़ाई की और फिर लॉ की ड्रिगी हासिल की। उनके पिता नादर मोदी भी एक फेमस वकील रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गजब की खूबसूरत है नवाज मोदी

नवाज मोदी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है। उनके दो लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपने फिटनेस वीडियो शेयर करती रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

53 साल की उम्र में भी लगती है गजब की खूबसूरत

नवाज मोदी की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। उनकी उम्र 53 साल हो चुकी है, लेकिन फिटनेस और खूबसूरती के मामले में वो बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेमंड के मालिक पति गौतम सिंघानिया पर लगाए गंभीर आरोप

नवाज मोदी ने अपने पति गौतम सिंघानिया पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि गौतम ने मेरी दोनों बेटी और मुझ पर एक पार्टी के दौरान हमला किया।

Image credits: Instagram
Hindi

13 नवंबर को किया डिवोर्स का अनाउंसमेंट

बता दें कि गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर को एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था यह दिवाली बीते सालों की तरह नहीं होने वाली है। नवाज और मैं यहां से अलग रास्ते पर जा रहे हैं।

Image credits: Instagram

7 सबसे महंगी साड़ियां, जिसकी दीवानी है नीता अंबानी समेत कई सेलेब्स

देवरानी भी टुक-टुक देखेगी! देवउठनी ग्यारस पर पहनें बेबो जैसी 10 साड़ी

कम बजट में शानदार हनीमून, भारत के इन 10 जगहों पर होटल करा लें बुक

पैसों को घर में खींचते हैं ये 7 Plants, जानें कौन बनाएगा करोड़पति?