सर्दी के मौसम में खूबसूरत यादें बनाने के लिए कपल को घूमने का प्लान बनाना चाहिए। तो चलिए हम आपको बताते हैं भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए खास पैकेज का जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
IRCTC के पैकेज में रहने, खाने, घूमने और टिकट सब शामिल है। इस पैकेज का नाम है 'पुरी-कोणार्क-भुवनेश्वर x कोच्चि '।
इस पैकेज के तहत आप ओडिशा में 6 दिन और 5 रातें गुजार सकेंगे। आप एक हफ्ते तक ओडिशा में अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ घूम सकते हैं।
यह यात्रा 30 नवंबर से शुरू होने जा रही है। यात्रियों को ट्रेन से नहीं बल्कि फ्लाइट से जाने का मौका मिलेगा। पैकेज में इकोनॉमी क्लास के फ्लाइट टिकट उपलब्ध होंगे।
6 दिन और 5 रातें आपको ओडिशा में रहने का मौका मिलेगा। यानी आप एक हफ्ते तक ओडिशा में घूम पाएंगे। इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल और कोणार्क डांस फेस्टिवल का आनंद ले सकते हैं।
ओडिशा में रहने के लिए होटल नाश्त और डिनर पैकेज में शामिल होगा। लंच आपको खुद से बाहर करना होगा। घूमने के लिए गाड़ी प्रोवाइड कराया जाएगा।
अगर आप अकेले इस पैकेज के तहत जाना चाहते हैं तो 64,150 रुपये चुकाने होंगे। अगर कपल जाना चाहते हैं तो 49,950 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, तीन लोगों के लिए 47,350 खर्च करने पड़ेंगे।
अगर आप के साथ 5 से 11 साल का बच्चा ट्रैवल कर रहा है तो बेड के साथ 40,250 रुपए देने होंगे। बिना बेड के आपको 39100 रुपए खर्च करने होंगे।