IRCTC लेकर आया है खास ऑफर, कपल यहां साथ घूमने का बनाए प्लान
Other Lifestyle Nov 22 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
सर्दी में कपल बनाए घूमने का प्लान
सर्दी के मौसम में खूबसूरत यादें बनाने के लिए कपल को घूमने का प्लान बनाना चाहिए। तो चलिए हम आपको बताते हैं भारतीय रेलवे द्वारा लाए गए खास पैकेज का जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
IRCTC का पैकेज किफायती
IRCTC के पैकेज में रहने, खाने, घूमने और टिकट सब शामिल है। इस पैकेज का नाम है 'पुरी-कोणार्क-भुवनेश्वर x कोच्चि '।
Image credits: Getty
Hindi
कितने दिन की होगी यात्रा
इस पैकेज के तहत आप ओडिशा में 6 दिन और 5 रातें गुजार सकेंगे। आप एक हफ्ते तक ओडिशा में अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ घूम सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे शुरू होगी यात्रा
यह यात्रा 30 नवंबर से शुरू होने जा रही है। यात्रियों को ट्रेन से नहीं बल्कि फ्लाइट से जाने का मौका मिलेगा। पैकेज में इकोनॉमी क्लास के फ्लाइट टिकट उपलब्ध होंगे।
Image credits: freepik
Hindi
कितने दिन कर पाएंगे यात्रा
6 दिन और 5 रातें आपको ओडिशा में रहने का मौका मिलेगा। यानी आप एक हफ्ते तक ओडिशा में घूम पाएंगे। इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल और कोणार्क डांस फेस्टिवल का आनंद ले सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
रहने और खाने की व्यवस्था
ओडिशा में रहने के लिए होटल नाश्त और डिनर पैकेज में शामिल होगा। लंच आपको खुद से बाहर करना होगा। घूमने के लिए गाड़ी प्रोवाइड कराया जाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
पैकेज का क्या होगा दान
अगर आप अकेले इस पैकेज के तहत जाना चाहते हैं तो 64,150 रुपये चुकाने होंगे। अगर कपल जाना चाहते हैं तो 49,950 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, तीन लोगों के लिए 47,350 खर्च करने पड़ेंगे।
Image credits: freepik
Hindi
बच्चे को लिए कितने खर्च करने पड़ेंगे
अगर आप के साथ 5 से 11 साल का बच्चा ट्रैवल कर रहा है तो बेड के साथ 40,250 रुपए देने होंगे। बिना बेड के आपको 39100 रुपए खर्च करने होंगे।