उम्र के 50वें पड़ाव पर पहुंचकर महिलाएं महीन और बारीक प्रिंट्स साड़ी तलाशती हैं। मगर महीन प्रिंट्स आपको उम्रदराज दिखाते हैं, लेकिन ब्रॉड प्रिंट्स साड़ी में आप यूथफुल दिखेंगी।
आप अगर अपनी मां या सासू मां के लिए साड़ी खरीद रही हैं तो ध्यान रखें कि कॉटन और शिफॉन की खरीदें। ये पहनने में काफी बेस्ट होते हैं और इस फैब्रिक की साड़ियों का चुनाव सही रहता है।
प्रिंट एंब्रॉयडरी वाली साड़ी किसी भी उम्र में पहनी जा सकती है। यदि आपकी उम्र 50 प्लस है तो आप ब्लॉक प्रिंट एंब्रॉयडरी साड़ी का चुनाव करें। ये आपको काफी सुंदर और एलिगेंट लुक देंगी।
आप आंक बंद करके सासु मां के लिए सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। ध्यान रखें कि घनी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी की जगह ब्रॉड एंब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनना ज्यादा बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
इस तरह की ब्रॉड बॉर्डर प्रिंट साड़ी आपकी सासु मां को यूथफुल दिखाने के मदद करेगी। इसके साथ स्लीवलेस या नेट फैब्रिक का डिजाइनर ब्लाउज कैरी करेंगी तो लुक्स में चार चांद लग जाएंगे।
एंब्रॉयडरी वाली साड़ी की जगह आप गिफ्ट में सॉलिड कॉटन प्लेन साड़ी भी दे सकती हैं। ये मिनिमल ज्वेलरी या मोतियों की माला के साथ क्लब करके कमाल लुक देती हैं।
आमतौर पर देखा गया है कि जयपुरी प्रिंट साड़ी अधिकतर कम उम्र की महिलाएं ही पहनना पसंद करती हैं। ध्यान रखें कि इन साड़ियों में हमेशा डार्क कलर्स का ही चुनाव करें, ये सुंदर लगते हैं।