बनारसी साड़ी में पर्पल कलर कम लोग ही चूज करते हैं। इस तरह की पर्पल बनारसी साड़ी आपको बहुत ही क्लीन और ब्यूटीफुल लुक दे सकती है।
कांजीवरम गोल्डन साड़ी पहनना हर किसी का सपना होता है। इसपर जूलरी कम ही अच्छी लगती है, जैसे अंकिता ने यहां सिर्फ ईयररिंग्स ही पहने हैं।
रफल्ड फ्रिल साड़ियों का क्रेज कभी कम नहीं होता है। अंकिता का यह लुक भी वेडिंग रिसेप्शन के लिए अप्रूव है जिसे आप आंख बंद करके कैरी कर सकती हैं।
इस ब्लू कलर की साड़ी में अंकिता किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। हेवी नेकलेस, ईयररिंग्स और बैंगल्स के साथ आप अपने लुक को रॉयल बना सकती हैं।
जिन्हें ब्राइट कलर्स पसंद नहीं आते हैं, उनके लिए अंकिता का यह लुक परफेक्ट इंस्पिरेशन है। आप सोबर दिखने के लिए ऐसी मल्टी कलर साड़ी चुन सकती हैं।
ब्लैक कलर की जरी वर्क में आने वाली बनारसी साड़ी बेहद खूबसूरत दिखती है। अंकिता ने तो इसे पहनकर प्रूव कर दिया है कि इसे आप शादी रिसेप्शन में पहन सकते हैं।
त्योहारों, शादी सीजन और पार्टी के लिए अंकिता की यह ब्लू साड़ी लुक परफेक्ट है। इसपर बूटी डिजाइन बना हुआ है जो कि इसे अट्रैक्टिव बना रही है। इसपर पर्ल ज्वेलरी काफी सुंदर लगती है।
सिफॉन साड़ी पहनना है तो जूलरी कम ही अच्छी लगती है। जैसे अंकिता ने यहां किया है। ऐसी साड़ियां बॉडी हगिंग होती हैं।
रेड हर शादी में अच्छा लगता है। अंकिता की यह रेड साड़ी भले ही सिम्पल है लेकिन ग्रीन जूलरी ने उनके लुक को खास बना दिया है।
ब्लैक कलर प्रिंट में आप ऐसी जॉर्जेट साड़ी चुनकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। अंकिता ने तो प्रूव कर दिया है, अब ऐसी साड़ी पहनने की बारी आपकी है।