Hindi

Wedding Reception के लिए डिजाइनर 10 साड़ियां, पहनकर लगेंगी अप्सरा आली!

Hindi

पर्पल बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी में पर्पल कलर कम लोग ही चूज करते हैं। इस तरह की पर्पल बनारसी साड़ी आपको बहुत ही क्लीन और ब्यूटीफुल लुक दे सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम में लगेंगी क्वीन

कांजीवरम गोल्डन साड़ी पहनना हर किसी का सपना होता है। इसपर जूलरी कम ही अच्छी लगती है, जैसे अंकिता ने यहां सिर्फ ईयररिंग्स ही पहने हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रफल्ड फ्रिल साड़ी

रफल्ड फ्रिल साड़ियों का क्रेज कभी कम नहीं होता है। अंकिता का यह लुक भी वेडिंग रिसेप्शन के लिए अप्रूव है जिसे आप आंख बंद करके कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू साड़ी लगेंगी रॉयल

इस ब्लू कलर की साड़ी में अंकिता किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। हेवी नेकलेस, ईयररिंग्स और बैंगल्स के साथ आप अपने लुक को रॉयल बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोबर दिखेगी मल्टी कलर साड़ी

जिन्हें ब्राइट कलर्स पसंद नहीं आते हैं, उनके लिए अंकिता का यह लुक परफेक्ट इंस्पिरेशन है। आप सोबर दिखने के लिए ऐसी मल्टी कलर साड़ी चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बनरसी जरी साड़ी

ब्लैक कलर की जरी वर्क में आने वाली बनारसी साड़ी बेहद खूबसूरत दिखती है। अंकिता ने तो इसे पहनकर प्रूव कर दिया है कि इसे आप शादी रिसेप्शन में पहन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बूटी डिजाइन वाली साड़ी

त्योहारों, शादी सीजन और पार्टी के लिए अंकिता की यह ब्लू साड़ी लुक परफेक्ट है। इसपर बूटी डिजाइन बना हुआ है जो कि इसे अट्रैक्टिव बना रही है। इसपर पर्ल ज्वेलरी काफी सुंदर लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

बॉडी हगिंग रहती हैं सिफॉन साड़ी

सिफॉन साड़ी पहनना है तो जूलरी कम ही अच्छी लगती है। जैसे अंकिता ने यहां किया है। ऐसी साड़ियां बॉडी हगिंग होती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल रेड साड़ी

रेड हर शादी में अच्छा लगता है। अंकिता की यह रेड साड़ी भले ही सिम्पल है लेकिन ग्रीन जूलरी ने उनके लुक को खास बना दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट साड़ी

ब्लैक कलर प्रिंट में आप ऐसी जॉर्जेट साड़ी चुनकर बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं। अंकिता ने तो प्रूव कर दिया है, अब ऐसी साड़ी पहनने की बारी आपकी है।

Image credits: instagram

सुडौल दिखेंगे बड़े ब्रेस्ट, जब पहनेंगी Monalisa जैसे 7 पैडेड सलवार सूट

बड़े ब्रेस्ट की महिलाओं के लिए Best है ये 5 ब्लाउज डिजाइन

Thanksgiving 2023 पर अपनों को दें ये 10 खास गिफ्ट्स और बोलें थैक्यू

IRCTC लेकर आया है खास ऑफर, कपल यहां साथ घूमने का बनाए प्लान