हॉल्टर नेक ब्लाउज में शोल्डर ब्रॉड लगते हैं और फिगर भी काफी अच्छा फ्लॉन्ट करता है। ऐसे में साड़ी पर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनना भी एक बेहतरीन ऑप्शन है।
स्मॉल ब्रेस्ट वाली गर्ल्स अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए पैडेड ब्रालेट भी पहन सकती हैं। ब्लाउज की जगह ब्रालेट पहनना एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी फिटिंग शानदार होती है।
ब्लाउज में स्क्वायर या गोल गला रखने की जगह स्मॉल ब्रेस्ट वाली गर्ल्स इस तरह के डिफरेंट नेकलाइन भी ट्राई कर सकती हैं।
किसी भी लहंगे या साड़ी पर आप उसी से मैच करता हुआ ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी बना सकती हैं। स्मॉल ब्रेस्ट वाली गर्ल्स पर ऐसे ब्लाउज डिजाइन बहुत स्टनिंग लगते हैं।
छोटे ब्रेस्ट वाली गर्ल्स को बंद गले के ब्लाउज पहनने की जगह डीप नेक ब्लाउज पहनना चाहिए। आप इस तरीके का फुल स्लीव्स ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।
अगर आप किसी शादी में जा रहे हैं या आपकी ही शादी हो रही है, तो आप इस तरीके का वी नेक ब्लाउज पहन सकते हैं। जिसमें नीचे भी इनवर्टेड वी डिजाइन दिया हुआ है।
स्मॉल ब्रेस्ट वाली गर्ल्स अपने फिगर को कर्वी दिखाने के लिए और ब्रेस्ट साइज एनहांस करने के लिए इस तरीके का एंब्रॉयडरी किया हुआ ब्रालेट ब्लाउज भी पहन सकती हैं।