Small Breast वाली गर्ल्स को कर्वी दिखा सकते है अनन्या के ये 8 ब्लाउज
Other Lifestyle Nov 23 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज देगा ब्रॉड लुक
हॉल्टर नेक ब्लाउज में शोल्डर ब्रॉड लगते हैं और फिगर भी काफी अच्छा फ्लॉन्ट करता है। ऐसे में साड़ी पर हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनना भी एक बेहतरीन ऑप्शन है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज देंगे सेक्सी लुक
स्मॉल ब्रेस्ट वाली गर्ल्स अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए पैडेड ब्रालेट भी पहन सकती हैं। ब्लाउज की जगह ब्रालेट पहनना एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसकी फिटिंग शानदार होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
डिफरेंट नेकलाइन के साथ करें एक्सपेरिमेंट
ब्लाउज में स्क्वायर या गोल गला रखने की जगह स्मॉल ब्रेस्ट वाली गर्ल्स इस तरह के डिफरेंट नेकलाइन भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज करें ट्राई
किसी भी लहंगे या साड़ी पर आप उसी से मैच करता हुआ ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी बना सकती हैं। स्मॉल ब्रेस्ट वाली गर्ल्स पर ऐसे ब्लाउज डिजाइन बहुत स्टनिंग लगते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज
छोटे ब्रेस्ट वाली गर्ल्स को बंद गले के ब्लाउज पहनने की जगह डीप नेक ब्लाउज पहनना चाहिए। आप इस तरीके का फुल स्लीव्स ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लहंगे पर पहने ऐसा ब्लाउज
अगर आप किसी शादी में जा रहे हैं या आपकी ही शादी हो रही है, तो आप इस तरीके का वी नेक ब्लाउज पहन सकते हैं। जिसमें नीचे भी इनवर्टेड वी डिजाइन दिया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहनें
स्मॉल ब्रेस्ट वाली गर्ल्स अपने फिगर को कर्वी दिखाने के लिए और ब्रेस्ट साइज एनहांस करने के लिए इस तरीके का एंब्रॉयडरी किया हुआ ब्रालेट ब्लाउज भी पहन सकती हैं।