स्टाइल रहेगा दमदार!Winter में तनिष्ठा चटर्जी की तरह पहनें 10 ड्रेस
Other Lifestyle Nov 23 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
23 नवंबर को तनिष्ठा चटर्जी का जन्मदिन
23 नवंबर को तनिष्ठा चटर्जी का जन्मदिन 43वां जन्मदिन मना रही हैं। लीक से हटकर फिल्में करने के लिए तनिष्ठा जानी जाती हैं। अदाकारा सिंपल और सोबर लुक में नजर आती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑरेंज ड्रेस विथ ब्लैक लेगिंग
तनष्ठा भगवा रंग की ड्रेस के साथ ब्लैक लेगिंग को पेयर करके सिंपल लुक दे रही हैं। विंटर के मौसम में आप इस तरह की ड्रेस पहनकर ऑफिस जा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टॉल विथ स्कर्ट
व्हाइट कलर के स्टॉल को टॉप स्टाइल में तनिष्ठा ने पहना है और ग्रीन लॉन्ग स्कर्ट को इसके साथ जोड़ा है। विंटर में उनके इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू कुर्ता विथ प्रिटेंड पजामा
ब्लू कलर के लॉन्ग कुर्ता के साथ तनिष्ठा ने प्रिटेंड पजामा पहना है। इस तरह का लुक भी विंटर के मौसम में लेडीज रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक ड्रेस विथ जैकेट
ब्लैक ड्रेस के साथ लॉन्ग जैकेट विंटर में आपको स्टाइलिश बना सकता है। इसके साथ आप बूट पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
साटन फुल स्लीव्स ड्रेस
किसी पार्टी या फंक्शन के लिए तनिष्ठा का यह लुक बहुत ही अच्छा है। फुल स्लीव्स साटन ड्रेस के साथ आप लॉन्ग बूट को पेयर करके अलग स्टाइल दे सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लू ड्रेस
ब्लू कलर का शर्ट स्टाइल लॉन्ग ड्रेस बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप बॉटम में लेगिंग को पेयर करके ठंड को दूर भगा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव्स व्हाइट सूट
गुलाबी मौसम में आप तनिष्ठा की तरह सूट को भी रिक्रिएट करके शादी फंक्शन में शामिल हो सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट ड्रेस विथ बूट
पिंक कलर के प्रिटेंड ड्रेस के साथ ब्लैक लॉन्ग बूट काफी क्लासिक लुक दे रहा है। तनिष्ठा के इस लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।