बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए 5 तरह की ब्रा, अलमारी में बहुत जरूरी!
Other Lifestyle Nov 23 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
5 तरह की ब्रा टाइप
हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं को कई बार ये समझ नहीं आता है कि उनके लिए परफेक्ट ब्रा स्टाइल कौनसी हो सकती है। यहां जानें 5 तरह की ब्रा टाइप, जो हर महिला के पास होनी चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
फुल कवरेज ब्रा
जिस तरह से कॉटन ब्रा को सबसे अच्छा माना जाता था उसी तरह अब बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए फुल कवरेज ब्रा को सही माना जाता है। ये पूरी तरह से डेली वियर ब्रा बन सकती है।
Image credits: social media
Hindi
सैग लिफ्ट ब्रा
सैग लिफ्ट ब्रा सही ऑप्शन हो सकती है। इस डेमी कप ब्रा से महिलाएं ज्यादा कंफर्टेबल रहती है। आप ब्रालेट की तरह बैक सपोर्ट देने के लिए इसे चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
अंडरवायर ब्रा
सपोर्ट के लिए अंडरवायर ब्रा भी काफी सुविधाजनक होती है। ये परफेक्ट शेप देती है और कई तरह के आउटफिट में ट्राई कर सकती हैं। ऐसे में अंडरवायर ब्रा काफी परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
मिनिमाइजर ब्रा
ये उन ड्रेसेज के लिए बहुत अच्छी है जिनमें आपको अपना ब्रेस्ट साइज छोटा दिखाना होता है। ऐसे में मिनिमाइजर ब्रा पहनी जा सकती है। ये पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होती है।
Image credits: social media
Hindi
टी-शर्ट ब्रा
बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा कंफर्टेबल टी-शर्ट ब्रा हो सकती है। लगभग हर बड़ा ब्रांड इस तरह की ब्रा को बनाता है। इस तरह की ब्रा आपके आउटफिट से बिल्कुल नहीं झलकती है।