यंग गर्ल्स पर शनाया कपूर की तरह इस तरह का सिल्क का पटियाला सूट बहुत खूबसूरत लगेगा, जिसमें पतला सा बॉर्डर दिया हुआ है और इसे जंक ज्वेलरी के साथ पेयर करें।
सोनाली बेंद्रे की तरह आप इस तरीके का व्हाइट बेस में गोल्डन वर्क किया हुआ पटियाला सूट भी गुरु नानक जयंती पर पहन सकती हैं।
जिन लड़कियों के अभी-अभी शादी हुई है वह इस तरीके का रेड कलर का पटियाला सूट पहन सकती है। उसके साथ चोटी बनाकर बालों में परांदा भी लगाएं।
इस तरीके से नीले सिल्क के कुर्ते पर आप ऑरेंज लहरिया पैटर्न का पटियाला सलवार और चुन्नी पहन सकती हैं।
सिल्क पटियाला सूट बेहद ही रॉयल लुक आपको दे सकता है। जैसे इस तस्वीर में पिंक और ब्लू बॉर्डर वाला पटियाला सूट सारा अली खान ने कैरी किया है।
आलिया भट्ट की तरह आप इस तरीके का बूटियों वाला पीच कलर का पटियाला सूट पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी कटवर्क की हुई चुन्नी ट्राई करें।
इस तरीके के प्लेन फुल स्लीव शॉर्ट कुर्ते के साथ आप व्हाइट कलर की पटियाला सलवार और उसी से मिलता हुआ जैकेट कैरी कर सकती हैं।
पंजाब की कैटरीना उर्फ शहनाज गिल की तरह आप इस तरीके का बूटियों वाला ब्लैक कलर का पटियाला सूट पहन सकती हैं। उसके साथ केवल लटकन इयररिंग्स पहनें।
हिमांशी खुराना की तरह आप इस तरीके का क्रेप का फॉल वाला पटियाला सलवार बनाकर उसके ऊपर गोल्डन हैवी बॉर्डर वाला कुर्ता पहन सकती हैं।