Hindi

GurPurab पर पहनें पंजाब की 'कैटरीना कैफ' की तरह 10 सूट

Hindi

जरी वर्क सूट

शहनाज गिल पिंक कलर के जरी वर्क वाले सूट में बहुत प्यारी लग रही है।ऑरेंज दुपट्टा और हाथों में चूड़ी पहन रखी हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट पटियाला सूट

व्हाइट पटियाला सूट भी आप गुरपुरब के दिन पहनकर गुरुद्वारे जा सकती हैं। शहनाज गिल का यह लुक आपको रिक्रिएट करने में आसानी होगी।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट

पिंक कलर के हैवी एंब्रॉयडरी सूट किसी भी फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है। फुल स्लीव्स शॉर्ट सूट के साथ शहनाज ने प्लाजो को पेयर किया है। जो पूरे लुक को और भी डिफरेंट बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन वर्क पटियाला सूट

लाइट येलो कलर का गोल्डन वर्क पटियाला सूट में पंजाब की कैटरीना कैफ सोनी कुड़ी लग रही हैं। इस तरह का सूट पहनने में कंफर्टेबल होता है और कैरी करना भी आसान होता है।

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी सूट

शहनाज गिल हैवी जरी वर्क वाला पाकिस्तानी सूट में दिलकश अदाएं देती नजर आईं। गुरपुरब पर आप भी इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शहनाज का मिसमैच लुक

ब्लू कुर्ता, ग्रीन पटियाला और ऑरेंज दुपट्टा…तीन कलर शहनाज ने अपने इस पटियाला सूट में रखा है। अलग लुक पाने के लिए आप भी घर में रखें अलग-अलग ड्रेस को जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक फुल स्लीव्स सूट

ब्लैक कलर के सूट पर जिस तरह से सिल्वर वर्क और गोटा लगाया गया है वो काफी सुंदर लुक दे रहा है। शहनाज ने ब्लैक सूट लुक को पूरा करने के लिए हैवी ईयरिंग्स को पेयर किया है।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन सूट विथ येलो दुपट्टा

ग्रीन सूट के साथ येलो दुपट्टा काफी सुंदर लग रहा है। शहनाज इस सूट में सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। 

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड कुर्ता

फ्लोरल प्रिटेंड सूट में शहनाज काफी हसीन लग रही हैं। फेस्टिवल के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है। घर पर भी आम दिनों में इस तरह का सूट आप आसानी से पहन सकती हैं।

Image credits: shehnaaz gill Instagram
Hindi

ब्लू सूट विथ ब्लैक दुपट्टा

गुरपुरब पर शहनाज गिल के सूट से आप आइडिया लेकर तैयार हो सकती हैं। उनकी तरह ज्वेलरी सूट के साथ ज्वेलरी जोड़ना मत भूलिएगा।

Image credits: Instagram

इन सात बीजों के तेल पेट की प्रॉब्लम को कर देंगे छूमंतर

परिणीति की तरह चाहिए डेस्टिनेशन वेडिंग, चुनें राजस्थान के ये 7 प्लेस

'लुट-पुट' जाएंगे शाहरुख ! Dunki की हीरोइन के 10 SEXY साड़ी लुक्स देख

सब कहेंगे पंजाब से आई पटोला, जब GurPurab पहनेंगी ये 10 पटिलाया सूट