Hindi

चोली के 7 Latest Design, जिसे पहनकर लहंगा लगेगा 100 टका डिजाइनर

Hindi

फैंटम सिल्क फर ब्लाउज

आइवरी गोल्डन फैंटम सिल्क ब्लाउज हर वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। इसमें राउंड नेक और स्लीव्स के साथ इंट्रिकेट कढ़ाई और स्टोनवर्क है। हेवी साड़ी और लहंगे के साथ बहुत अच्छा कॉम्बो है।

Image credits: instagram
Hindi

रफल्ड बेल स्लीव्ज ब्लाउज

बेल फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज को एक ट्रेंडी और फैशनिस्टा लुक देती हैं। न्यूट्रल रंग के रफल ब्लाउज को किसी भी लाइटवेट साड़ी या लहंगा के साथ पेयर किया जा सकता है!

Image credits: instagram
Hindi

यू शेप नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

इस तरीके के गले वाली ब्लाउज को आप आगे से और पीछे दोनों तरफ से डीप रख सकती हैं। आप चाहे तो पीछे की तरफ इसमें फैंसी झालर लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस फुल लखनवी ब्लाउज

आजकल ज्यादातर लड़कियों को इसी तरह के ब्लाउज पहनना पसंद होता है। बैकलेस फुल लखनवी ब्लाउज आपको रॉयल लुक देते हैं। ऐसे ब्लाउज आपको मार्केट में 1000 से 15000 की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

एम्ब्रायडरी हैंडवर्क डिजाइन ब्लाउज

यह हैंड एम्ब्राॅयडर्ड सिल्क पैटर्न ब्लाउज डिजाइन हर फैशनिस्टा का सपना हो सकता है! आप ब्लाउज के बैक पर हुक या फिर जालीदार विंडो डिजाइन के साथ एथनिक टच एड कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वी डीप नेकलाइन ब्लाउज

कुछ फैंसी पहनने का ट्राई करना है तो इसके लिए आप डीप वी नेकलाइन ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के ब्लाउज के साथ ऐसी डिजाइनर स्लीव बनवाएं, जो पहनने में काफी स्टाइलिश लगती हैं।

Image credits: instagram

साड़ी और लहंगा पर खूब खिलेगा, रश्मिका मंदाना के 10 ब्लाउज डिजाइन

सर्दियों में लगेंगी सेक्सी! 10 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन बनवाकर तो देखें

Dimple की तरह रहें सिंपल, आराम के लिए पूरा दिनभर पहनें 8 कॉटन साड़ियां

सर्दियों के 7 बेस्ट Honeymoon Place, नई नवेली शादी में भर देंगे रोमांस