Hindi

साड़ी और लहंगा पर खूब खिलेगा, रश्मिका मंदाना के 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

U शेप नेक डिजाइन

शिमरी लहंगा के साथ यू शेड डीप नेक डिजाइन काफी अच्छा लग रहा है। सिंपल सा दिखने वाला नेक डिजाइन साड़ी और लहंगा दोनों की खूबसूरती को बढ़ा देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट स्क्वायर नेक डिजाइन

रश्मिका मंदाना का स्क्वायर कट नेक डिजाइन काफी बोल्ड लुक दे रहा है। ब्रेस्ट को कवर करते हुए बीच के हिस्से को काफी बोल्ड रखा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट नेक डिजाइन

स्ट्रिप स्वीट हार्ट नेक डिजाइन रेड ब्लाउज रश्मिका को कातिल लुक दे रहा है। इस तरह का ब्लाउज साड़ी के साथ भी जोड़ सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

रेड साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज में ‘एनिमल’ एक्ट्रेस बहुत एलिगेंट लुक दे रही हैं। आप भी अगर बोल्ड ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज

रश्मिका का एंब्रॉयडरी ब्लाउज स्लीवलेस है। स्ट्रिप लगे इस ब्लाउज का फ्रंट पार्ट काफी विजिबल रखा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज

रश्मिका व्हाइट लहंगे के साथ बहुत ही खूबसूरत ब्लाउज कैरी किया है। वो पूरे लुक में अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टरनेक ब्लाउज

हाफ स्लीव्स हॉल्टर नेक ब्लाउज में रश्मिका काफी स्टाइलिश लग रही हैं। ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ ब्लाउज का ऊपरी भाग भी मैचिंग रखा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

वी नेक पैटर्न में बने इस ब्लाउज के नेक पर डिटेलिंग वर्क किया गया है। बैक में हुक दिया गया है। साड़ी के साथ भी इस तरह के ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक विथ स्ट्रिप

रश्मिका ग्रीन कलर के डीप वी नेक स्ट्रिप ब्लाउज में हसीन लग रही हैं। ब्लाउज में काफी वर्क किया गया है। रेडी टू वियर ब्लाउज इस तरह का आपको मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिटेंड ब्लाउज

राउंड नेक स्लीवलेस ब्लाउज रश्मिका पर बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। एलिगेंट लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

सर्दियों में लगेंगी सेक्सी! 10 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन बनवाकर तो देखें

Dimple की तरह रहें सिंपल, आराम के लिए पूरा दिनभर पहनें 8 कॉटन साड़ियां

सर्दियों के 7 बेस्ट Honeymoon Place, नई नवेली शादी में भर देंगे रोमांस

40+ लगेंगी सदाबहार! क्योंकि हर सीजन में चलेंगी Diya Kumari की 7 साड़ी