Hindi

40+ लगेंगी सदाबहार! क्योंकि हर सीजन में चलेंगी Diya Kumari की 7 साड़ी

Hindi

लेस वर्क ग्लिटर साड़ी

आप लेस वर्क पसंद करती हैं तो ऐसी पोम-पोम लेस वर्क वाली साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी। ऐसी साड़ी के साथ आप मैचिंग ग्लिटर ज्वेलरी पहन सकती हैं। साथ ही गोल बिंदी से लुक कम्प्लीट करें। 

Image credits: social media
Hindi

सीक्वेन वर्क साड़ी में लगेंगी कमाल

गेट टू गेदर पार्टी, शादी व अन्य फंक्शन के लिए यह लुक काफी कम्फ़र्टेबल रहेगा। ब्लू साड़ी पर बहुत ही लाइट सीक्वेन वर्क किया गया है। ऐसी साड़ी के साथ सिल्वर कलर की झुमके पहन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडरी वर्क साड़ी

आजकल प्लेन साड़ी पर केवल लाइट एंब्रायडरी वर्क वाली साड़ी के डिजाइन को काफी पसंद किया जाने लगा है। ऐसी साड़ी को आप किसी भी फैब्रिक एंड मनपसंद कलर में लेकर स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लहरिया सिफॉन साड़ी

ऐसी लाइट फैब्रिक में आने वाली लहरिया सिफॉन साड़ी पहनने में बहुत ही आरामदायक रहती है। इसे लंबे टाइम तक आराम से पहना जा सकता है। ऐसी साड़ी मार्केट में करीब 1000 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

आइवरी गोल्डन वर्क सीक्वेन साड़ी

आजकल सीक्वेन वर्क काफी चलन में है। वहीं आप चाहे तो इस तरह का वर्क प्रिंटेड कॉटन साड़ी के ऊपर कस्टमाइज करवा सकती हैं। आप सीक्वेन के कलर के लिए अलग-अलग कलर भी चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

कॉटन ब्लेंड साड़ी

अगर आप रोजाना के लिए कॉटन ब्लेंड साड़ी की तलाश में हैं तो ऐसे प्रिंटेड डिजाइंस खूब पसंद आ सकते हैं। आप इसमें मनपसंदा प्रिंट चुनकर ऐसी साड़ी को स्टाइल से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media

जुदा होगी अदा! मॉम की बनारसी साड़ी से बनवाएं करिश्मा जैसे 7 Outfits

सर्दियों में भरी रहेगी बगिया! Winters 2023 में घर लाएं 7 Flower Plant

गंदी हो गई महंगी Kanjivaram Saree? घर पर ड्राई क्लीन करने की 6 Tips

Wow लुक्स की है चाहत, तो Ridhi Dogra सी 10 साड़ी फॉर यू