आप लेस वर्क पसंद करती हैं तो ऐसी पोम-पोम लेस वर्क वाली साड़ी आपके लिए परफेक्ट रहेगी। ऐसी साड़ी के साथ आप मैचिंग ग्लिटर ज्वेलरी पहन सकती हैं। साथ ही गोल बिंदी से लुक कम्प्लीट करें।
गेट टू गेदर पार्टी, शादी व अन्य फंक्शन के लिए यह लुक काफी कम्फ़र्टेबल रहेगा। ब्लू साड़ी पर बहुत ही लाइट सीक्वेन वर्क किया गया है। ऐसी साड़ी के साथ सिल्वर कलर की झुमके पहन सकती हैं।
आजकल प्लेन साड़ी पर केवल लाइट एंब्रायडरी वर्क वाली साड़ी के डिजाइन को काफी पसंद किया जाने लगा है। ऐसी साड़ी को आप किसी भी फैब्रिक एंड मनपसंद कलर में लेकर स्टाइल कर सकती हैं।
ऐसी लाइट फैब्रिक में आने वाली लहरिया सिफॉन साड़ी पहनने में बहुत ही आरामदायक रहती है। इसे लंबे टाइम तक आराम से पहना जा सकता है। ऐसी साड़ी मार्केट में करीब 1000 रुपये में मिल जाएगी।
आजकल सीक्वेन वर्क काफी चलन में है। वहीं आप चाहे तो इस तरह का वर्क प्रिंटेड कॉटन साड़ी के ऊपर कस्टमाइज करवा सकती हैं। आप सीक्वेन के कलर के लिए अलग-अलग कलर भी चुन सकती हैं।
अगर आप रोजाना के लिए कॉटन ब्लेंड साड़ी की तलाश में हैं तो ऐसे प्रिंटेड डिजाइंस खूब पसंद आ सकते हैं। आप इसमें मनपसंदा प्रिंट चुनकर ऐसी साड़ी को स्टाइल से कैरी कर सकती हैं।