Hindi

Wow लुक्स की है चाहत, तो Ridhi Dogra सी 10 साड़ी फॉर यू

Hindi

गोल्ड जरी साड़ी

रिद्धि डोगरा ने गोल्ड जरी साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज़्ड हैवी स्टेटमेंट नेक पीस पहनी नजर आ रही हैं। अगर आप भी उनके इस लुक को रिक्रिएट करती हैं तो किसी की नजर आप से नहीं हटने वाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासिक पोल्का डॉट साड़ी

एक क्लासिक पोल्का डॉट साड़ी कभी ख़राब नहीं होती। रिद्धि के ब्लैक पोल्का डॉट साड़ी एक अर्बन लुक देती है। लुक को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने इसे सिल्वर चोकर और बिंदी के साथ जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

शिफॉन साड़ी

प्लेन लाइट ग्रीन शिफॉन साड़ी में रिद्धि डोगरा सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। ब्लैक ब्लाउज और न्यूड मेकअप के जरिए लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल प्लेडेट साड़ी

पर्पल कलर के प्लेटेड साड़ी के साथ सोनिया ने गोल्डन बेल्ट को जोड़ा है। हॉल्टर नेक गोल्डन ब्लाउज में वो एलिगेंट लुक दे रही हैं। फेयर कलर की लड़कियां इस तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कासवू साड़ी

कासवू साड़ी को रिद्धि ने यूनिक स्टाइल में पहन रखा है। पल्लू को राउंड गले में लेकर और बाल में फूल लगाकर वो एक पोस्टर लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

स्ट्रिप मल्टीकलर रेडी टू वियर साड़ी को रिद्धि ने ट्विस्ट दिया है। उन्होंने लेगिंग के साथ कैरी किया है। साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करने वालों के लिए उनका यह स्टाइल अपनाने लायक है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक साड़ी

पिंक कलर की साड़ी के बॉर्डर पर सीक्वेंस वर्क काफी अच्छी लग रही है। सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज के साथ इसे जोड़ा है। वेडिंग सीजन के लिए उनके इस लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

कॉटन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट शर्ट को ब्लाउज की जगह पहना है। इंटेलेक्चुअल लुक कैरी करने वाले इस तरह के साड़ी को पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लिनेन साड़ी

घर पर या बाहर आप एक ऐसी साड़ी पहनना चाहती है जिसमें आप खूबसूरत लगने के साथ-साथ कंफर्टेबल रहें तो एक्ट्रेस के इस साड़ी को चुन  सकती हैं। लिनेन साड़ी में वो काफी हसीन लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज साड़ी

ऑरेंज साड़ी के साथ न्यूड मेकअप और खुले बालों में एक्ट्रेस बहुत प्यारी लुक दे रही है। गोल्ड की कंगन के साथ उन्होंने लुक पूरा किया है। आप उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

अंग-अंग पाएगा निखार, जब पहनेंगी नए स्टाइल के 10 अंगरखा कुर्ती और सलवार

उम्र 72 की और स्टाइल 25 की, Zeenat Aman का 10 लुक्स COPY वाली

इन 7 शॉल को खरीदना चाहती है हर महिला, इनकी कीमत होती है हाई-फाई!

रंगत होगी खिली-खिली, Winter Skin के लिए बेस्ट हैं 7 Foods