उम्र 72 की और स्टाइल 25 की, Zeenat Aman का 10 लुक्स COPY वाली
Other Lifestyle Dec 02 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
साड़ी में जीनत
साड़ी में जीनत किसी यंग मम्मी से कम नहीं लग रही हैं। 72 की उम्र में भी उनका फिगर काफी अच्छा है। यंग मम्मी उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शरारा सूट में जीनत
शरारा सूट आमतौर पर यंग जनरेशन कैरी करती हैं। लेकिन जीनत अमान शरारा सूट में अपने उम्र को मात देती नजर आ रही हैं। फ्लोरल प्रिटेंड सूट में वो काफी सुंदर लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट शर्ट विथ गोल्ड लुक
जीनत अमान लग रही हैं ना काफी स्टाइलिश व्हाइट शर्ट के साथ जिस तरह से उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी को जोड़ा है उससे नजर ही नहीं हट रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन गाउन में जीनत
जिस उम्र में महिला फैशन को टाटा-बाय बाय कर देती है उस उम्र में जीनत अमान गोल्डन गाउन पहनकर फोटोशूट करती हैं जो काबिल-ए-तारीफ है।
Image credits: Instagram
Hindi
विंटर लुक में जीनत
गर्म कोट और हार्ट शेप सनग्लास..इस कॉम्बिनेशन को देखकर भला कौन नहीं तारीफ करेगा। यंग गर्ल भी उनके इस लुक को चुराने से पीछे नहीं हटेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर गाउन में जीनत
ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में जीनत बहुत स्टाइलिश लग रही हैं। आप भी उनके इस लुक को रिक्रिएट करके दिल चुरा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक ब्लेजर विथ गोल्ड
ब्लैक कलर के ब्लेजर के साथ गोल्ड से बना चश्मा, गले में गोल्ड की जंजीर वाह क्या लुक है जीनत का। सफेद बाल में भी वो इतनी स्टनिंग लग रही हैं कि पूछों मत।
Image credits: Instagram
Hindi
पफ स्लीव्स ड्रेस में जीनत
जीनत अमान ने शॉर्ट ड्रेस पहना है जिसका स्लीव्स काफी आकर्षक है। पफ स्टाइल में बना स्लीव्स जीनत की खूबसूरती को बढ़ा रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
जीनत का ओल्ड लुक
जीनत अमान अपने जमाने की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक थी। बोल्ड ड्रेस पहनना हो या फिर बिकिनी वो बिना किसी डर के कैरी करती थी और एक्टिंग में लोगों का दिल चुरा लेती थीं।