Hindi

इन 7 शॉल को खरीदना चाहती है हर महिला, इनकी कीमत होती है हाई-फाई!

Hindi

पशमीना शॉल

कश्मीर में बनने वाला पशमीना शॉल, पूरी दुनिया में अपने रॉयल लुक के लिए जाना जाता है। पशमीना फैब्रिक पर इन्ट्रिकेट हैंड एम्ब्रॉएडरी की जाती है, जिसे आरी, कनी और सोजनी कहा जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

पट्टु शॉल

इस शॉल को नैचुरल ऊन के रंगों में ही बनाया जाता है, जिसमें ज्योमेट्रिक और फ्लोरल पैटर्न ज्यादा पाए जाते हैं। कुल्लू में बनने वाले इस शॉल को लोई भी कहा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कलमकारी शॉल

यह शॉल आंध्र प्रदेश की विशेषता है, जिसे हैंड प्रिन्ट और ब्लॉक प्रिन्ट दोनों में तैयार करते हैं। इसे कॉटन में नैचुरल खूबसूरत रंगों से बनाया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

कांथा शॉल

डमेड कांथा शॉल, वेस्ट बंगाल की खासियत है, जो एक तरह की एम्ब्रॉएडरी है। इसमें पैचवर्क भी किया जाता है। इसे सिल्क फैब्रिक पर भी किया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

भुजोड़ी शॉल

500 सालों से भुजोड़ी शॉल गुजरात की खासियत है। इस शॉल के डिजाइन अमूमन ज्योमेट्रिक ही होते हैं। इस शॉल को न सिर्फ सर्दियों के लिए बल्कि गर्मी के मौसम के लिए भी बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

हिमरू शॉल

यह शॉल औरंगाबाद और हैदराबाद की विशेषता है। इसे सिल्क और कॉटन थ्रेड से बनाया जाता है। इसमें पर्शियन डिजाइन होते हैं और ज्वेल टोन की वजह से इसमें चमक रहती है।

Image credits: social media
Hindi

नागा शॉल

यह शॉल नागालैंड की खासियत है, जो डिफरेंट कलर की वजह से पहचाने जाते हैं। इसके डिजाइन एब्स्ट्रैक्ट के साथ ही फिगर वाले होते हैं। यह ब्लैक, रेड, मरून, व्हाइट और यलो कलर में आते हैं।

Image credits: social media

रंगत होगी खिली-खिली, Winter Skin के लिए बेस्ट हैं 7 Foods

Winter में पौधे को कहीं लग ना जाए 'ठंड', इन 6 तरीके से करें सुरक्षित

बेटी की शादी में मां लगेंगी यंग, नीता अंबानी के 10 साड़ी को करें COPY

सर्दी के हॉट Fashion Idea! सोनम के 10 Winter Style करें चुपके से कॉपी