सर्दी में पौधे अक्सर ठंड की वजह से मुरझा जाते हैं। कई बार तो वो सूख ही जाते हैं। इस मौसम में इनका भी खास ख्याल रखना पड़ता है, ताकि ये खिले-खिले रह सकें।
इस मौसम में पौधे को कम पानी की जरूरत होती है। प्लांट में ज्यादा पानी देने की वजह से वो मर सकते हैं। इसलिए मिट्टी की परत 2-3 इंच सूखी हो, तब पानी दें।
प्लांट की मिट्टी के ऊपर सूखे पत्तियों को डालें। इस प्रक्रिया को मल्चिंग कहते हैं। यह नमी को सोखकर मिट्टी के तापमान को बनाएं रखने में मदद करती हैं।
सर्दी के मौसम में प्लांट को पॉलीथिन, फैब्रिक प्लांट कवर या कार्ड बोर्ड के बॉक्स से कवर कर सकते हैं। धूप में उसे हटा दें और रात की ठंड में कवर कर दें।
प्लांट के सूखे और मुरझाएं पत्ते, सूखे टहनियों को तोड़कर हटा दें। ये ऊर्जा और पोषक तत्व खींचने काम करते हैं। जिससे दूसरे पत्ते भी खराब होने लगते हैं।
अगर प्लांट गमले में तो उसे घर के अंदर रखें। उन्हें ऐसे जगह पर रखें जहां धूप आती है, ताकि पर्याप्त सूर्यप्रकाश मिल सके। बाहर ठंडी हवाओं से पौधे को बचाता है।
पौधे में गर्माहट देने के लिए गोबर की खाद या सरसों की खली भी डाल सकते हैं। ये पौधे को गर्माहट देता है और ठंड से बचाता है। इसके अलावा पोषक तत्व भी उन्हें मिलता है।