Hindi

Winter में पौधे को कहीं लग ना जाए 'ठंड', इन 5 तरीके से करें सुरक्षित

Hindi

सर्दी में पौधे पर ठंड का सितम

सर्दी में पौधे अक्सर ठंड की वजह से मुरझा जाते हैं। कई बार तो वो सूख ही जाते हैं। इस मौसम में इनका भी खास ख्याल रखना पड़ता है, ताकि ये खिले-खिले रह सकें।

Image credits: Getty
Hindi

Winter में पौधे को बचाने के 5 तरीके

Image credits: Getty
Hindi

पानी का रखें ख्याल

इस मौसम में पौधे को कम पानी की जरूरत होती है। प्लांट में ज्यादा पानी देने की वजह से वो मर सकते हैं। इसलिए मिट्टी की परत 2-3 इंच सूखी हो, तब पानी दें।

Image credits: Getty
Hindi

प्लांट में मल्चिंग करें

प्लांट की मिट्टी के ऊपर सूखे पत्तियों को डालें। इस प्रक्रिया को मल्चिंग कहते हैं। यह नमी को सोखकर मिट्टी के तापमान को बनाएं रखने में मदद करती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पौधों को कवर करें

सर्दी के मौसम में प्लांट को पॉलीथिन, फैब्रिक प्लांट कवर या कार्ड बोर्ड के बॉक्स से कवर कर सकते हैं। धूप में उसे हटा दें और रात की ठंड में कवर कर दें।

Image credits: social media
Hindi

प्रूनिंग करें

प्लांट के सूखे और मुरझाएं पत्ते, सूखे टहनियों को तोड़कर हटा दें। ये ऊर्जा और पोषक तत्व खींचने काम करते हैं। जिससे दूसरे पत्ते भी खराब होने लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पौधों को अंदर रखें

अगर प्लांट गमले में तो उसे घर के अंदर रखें। उन्हें ऐसे जगह पर रखें जहां धूप आती है, ताकि पर्याप्त सूर्यप्रकाश मिल सके। बाहर ठंडी हवाओं से पौधे को बचाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

गर्माहट देने के लिए खाद डालें

पौधे में गर्माहट देने के लिए गोबर की खाद या सरसों की खली भी डाल सकते हैं। ये पौधे को गर्माहट देता है और ठंड से बचाता है। इसके अलावा पोषक तत्व भी उन्हें मिलता है।

Image credits: Getty

बेटी की शादी में मां लगेंगी यंग, नीता अंबानी के 10 साड़ी को करें COPY

सर्दी के हॉट Fashion Idea! सोनम के 10 Winter Style करें चुपके से कॉपी

Year Ender 2023: 10 सेलेब्स जिनका इस साल ट्रेंड में रहा फैशन

शौक से दिखाएं स्वैग, सर्दी में शॉल पहनने के बेस्ट 7 Fashion Tips