Hindi

शौक से दिखाएं स्वैग, सर्दी में शॉल पहनने के बेस्ट 7 Fashion Tips

Hindi

नॉड स्टाइल शॉल

शॉल का चुनाव करते हुए आप अलग-अलग पैटर्न और टेक्सचर एक्सप्लोर कर सकती हैं। नॉड स्टाइल से आपकी शॉल बोल्ड स्टेटमेंट देने में मदद करेगी। साथ ही ये आउटफिट को इंट्रस्टिंग बनाती है।

Image credits: social media
Hindi

लेयर्ड शॉल

आप चाहें तो इसे कोट या फिर जैकेट के साथ भी शॉल पेयर कर सकती हैं। ऐसी लेयरिंग टैक्नीक केवल आपको एक्सट्रा गर्मी ही नहीं देती बल्कि स्टाइलिंग को भी अच्छा बनाती है।

Image credits: social media
Hindi

क्लासिक ड्रेपिंग

शॉल का सबसे स्ट्रेटफॉरवर्ड और क्लासिक तरीका उसे गर्टन पर ड्रेप करें। एलिगेंट लुक के लिए शॉल को सिंपल तरीके से गर्दन पर ड्रेप कर लें। यह बहुत ही अच्छा लगता है।

Image credits: social media
Hindi

कलर कोओर्डिनेशन

अपनी शॉल को अपने आउटफिट के साथ कोओर्डिनेट करें या फिर कंट्रास्टिंग कलर का इस्तेमाल करें। ताकि आपकी शॉल स्टेटमेंट पीस बन सके। कॉम्प्लिमेंट्री ह्यूज वाली शॉल को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

हुड वाली शॉल

कुछ शॉल हुड के साथ आते हैं, जो ठंड के दिनों के लिए एक आरामदायक और क्रिएटिव ऑप्शन हैं। हुड वाले शॉल को एक हुड के रूप में पहनकर आरामदायक और सहजता का अनुभव कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

वन शोल्डर रैप

मोर्डन और फैशन अप्रोच के लिए आप अपनी शॉल को एक शोल्डर पर ड्रेप सकती हैं।ये आपको एजी और आर्टिस्टिक लुक देगा। कैजुअल गैदरिंग के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

बेल्टिड शॉल

अपनी शॉल को एक स्टेटमेंट पीस बनाने के लिए कमर पर बेल्ट लगा लें। इस स्टाइलिंग ट्रिक से वेस्टलाइन ही एसेंचुएट नहीं होगी बल्कि आउटफिट को भी स्ट्रक्चर लुक मिलेगा।

Image credits: social media

Year Ender 2023: 10 सलवार सूट जो सालभर खूब छाए, हसीनाओं को बना गए हसीन

Krithi Shetty की 10 ब्लाउज डिजाइन, बोल्ड और ब्यूटी का है संगम

Year Ender 2023: टिशू से लेकर डेनिम तक इस साल चर्चा में रही 11 साड़ी

बांस से बनता है मणिपुरी दुल्हन का लहंगा, जानें 5 Facts