बांस से बनता है मणिपुरी दुल्हन का लहंगा, जानें 5 Facts
Other Lifestyle Dec 01 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
मणिपुर ब्राइडल ड्रेस का नाम
मणिपुर ब्राइडल लुक की बात करें तो ट्रेडिशनल ड्रेस को Potloi ड्रेस के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा इसे Innaphi और Phanek के नाम से भी जाना जाता है।
Image credits: Social media
Hindi
ब्राइडल स्कर्ट को क्या कहते हैं?
Innaphi को शाल और Phanek पहनने वाली व्रैप स्कर्ट को कहा गया है। स्कर्ट को Sarong भी कहा जाता है। ये एक तरह की गोलाकार स्कर्ट होती है, जिसे स्टार्च में डुबोये मोटे कपड़े से बनाते है।
Image credits: Social media
Hindi
बांस की स्टिक से बनती है ड्रेस
दुल्हनें अपनी शादी के दिन किसी डॉल से कम नहीं लगती हैं। मणिपुर की इस खूबसूरत डिजाइन की आउटफिट को बनाने के लिए बांस के पेड़ से तोड़े गयी स्टिक से बनाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
आउटफिट का सिलिंडर शेप
इसे काफी थिक फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाता है और इसे सिलिंडर के शेप में आकार दिया जाता है। साथ ही एम्ब्रोइडरी वर्क वाले ब्लाउज और चौड़े लेस वर्क वाले दुपट्टे के साथ पहना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
ब्लाउज के साथ स्कर्ट आउटफिट
आउटफिट में आपको एक साथ कई कलर्स के कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे। स्टाइलिंग की बात करें तो खूबसूरत आउटफिट में ब्लाउज के साथ स्कर्ट और मैचिंग दुपट्टे को स्टाइल किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन ज्वेलरी
ज्वेलरी की बात करें तो इसके लिए गोल्ड ज्वेलरी को चुना जाता है और इसमें भी दुल्हन को मल्टी-लेयर वाले हार को पहनाया जाता है।