Hindi

Year Ender 2023: 10 ब्लाउज जिसने इस साल मचा दिया बवाल

Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन इस साल ट्रेंड का हिस्सा रहा। आलिया भट्ट से लेकर अनन्या पांडे तक कई सेलेब्स ने इस तरह के ब्लाउज को साड़ी और लहंगे के साथ जोड़ा।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रा के शेप में बना ब्लाउज डिजाइन इस साल काफी ट्रेंड में रहा। कई एक्ट्रेस इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को पहनकर बोल्ड लुक देने में पीछे नहीं रहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर समेत कई एक्ट्रेस हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन को साड़ी के साथ कैरी करती दिखीं। ये इनके स्टाइल में और चार चांद लगाने का काम करती दिखाई दी।

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

इस साल पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन भी काफी चलन में रहा। सेलेब्स से लेकर आम लड़कियों तक ने पफ स्लीव्स ब्लाउज को पहना। 

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासी क्रॉप्ड ब्लाउज़

क्लासी क्रॉप्ड ब्लाउज़ डिजाइन भी साल 2023 में ट्रेंड में रहा। लहंगा के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज को जोड़कर कई लड़कियों ने लड़कों का दिल चुरा लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन भी खूब चलन में रहा। बोल्ड लुक देने के लिए आम से लेकर सेलेब्स ने इस डिजाइन को चुना। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल ब्लाउज डिजाइन

जाह्नवी कपूर ने जह यू शेप में पर्ल से बने ब्लाउज को पहना तो बवाल मच गया। कई लड़कियों ने इस डिजाइन को ना सिर्फ देखा बल्कि टेलर से बनवाकर पहना भी।

Image credits: Instagram
Hindi

यू शेप ब्लाउज

यू शेप ब्लाउज डिजाइन का फैशन यू तो पुराना है। लेकिन इस साल भी ट्रेंड में रहा। यह काफी एलिगेंट लुक देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन इस साल काफी ट्रेंड में रहा। हर दूसरी एक्ट्रेस साड़ी और लहंगे के साथ इस तरह का ब्लाउज पहने नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

अंडरवायर ब्रालेट ब्लाउज

अंडरवायर ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन साल 2023 में भी काफी ट्रेंड में रहा। शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर समेत कई सेलेब्स इस तरह के ब्लाउज में नजर आईं।

Image credits: Instagram

बलम जी के उड़ेंगे हैं होश, रिंकू घोष की 10 साड़ी है बेस्टम बेस्ट

AIDS डे पर इन स्लोगन और कोट्स से लोगों में फैलाएं जागरूकता

Winter में बालकनी हो जाएगी रंगीन, जब लगाएंगे ये 7 फ्लावर प्लांट

सर्द सुबह को एनर्जी से भरपूर बना देंगे ये 7 एनर्जी बूस्टर ड्रिंक