Hindi

Winter में बालकनी हो जाएगी रंगीन, जब लगाएंगे ये 7 फ्लावर प्लांट

Hindi

हैलेबोर (Hellebores)

हैलेबोर को क्रिसमस या लेंटेन गुलाब के रूप में भी जाना जाता है। यह सर्दियों में खिलते हुए वसंत तक जाते हैं। सफेद, गुलाबी, बैंगनी और हरा समेत कई रंग में यह खिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

विंटर जैस्मीन (Winter Jasmine)

सर्दियों के मौसम में पीले फूल इस प्लांट पर भर जाते हैं। बालकनी में आप इसे बड़े से गमले में ला सकते हैं। यह इसकी खूबसूरती को और निखार देगी।

Image credits: Getty
Hindi

साइक्लेमेन (Cyclamen)

साइक्लेमेन लाल बैगनी, सफेद रंगों में तितली के आकार का फूल होता है। इसे इनडोर प्लांट के रूप में उगाया जाता है। सर्दी के मौसम इसके खिलने का वक्त होता है।

Image credits: Getty
Hindi

कैमेलिया (Camellia)

कैमेलिया सर्दी के मौसम में खिलना शुरू होता है और वसंत तक खिलता है। कई रंगों में यह फ्लावर होता है। इसके सदाबहार पत्ते होते हैं। इस प्लांट को आप बड़े से गमले में लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

विंटर एकोनाइट (Winter Aconite)

ये छोटे, पीले फूल साल की शुरुआत में ही खिलते हैं। अक्सर बर्फ के बीच भी उग आते हैं। इस फूल का रखरखाव करना बेहद आसान होता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्रोकस (Crocus )

क्रोकस बैगनी, सफेद, पीले समेत कई रंग में खिलते हैं। सर्दियों के अंत या वसंत की शुरुआत में प्लांट से फूल निकलना शुरू होते हैं। देखने में ये काफी प्यारे लगते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एरिका कार्निया(Erica-carnea)

एरिका कार्निया जिसे विंटर हीदर भी कहा जाता है यह गुलाबी, सफेद या बैंगली रंग की छोटे बेल के आकार के फूल पैदा करते हैं। यह सदाबाहर होते हैं। सालों इनसे फूल निकलते हैं।

Image Credits: social media