Hindi

2024 में रहेगी ट्रेंड में, नुपुर सेनन की 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

पुल स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज

सीक्वेंस वर्क वाले इस ब्लाउज का गला काफी डीप बनाया गया है। शेप को ब्रा स्टाइल में रखा गया है। वहीं बाजू फुल स्लीव्स है। लहंगा के साथ इस  ब्लाउज को आप साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट डीप नेक ब्लाउज

राउंड लेकिन गला को काफी डीप रखा गया है इस ब्लाउज में। वेलवेट साड़ी के साथ ब्लाउज सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास कराते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी-नेक ब्लाउज

हाफ स्लीव्स ब्लाउज के गले को वी शेप दिया गया है। इसे इतना डीप रखा गया है कि क्लीवेज अच्छी तरह नजर आ सकें। लहंगा और साड़ी दोनों के साथ इस तरह का ब्लाउज अच्छा लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ज्योमेट्रिकल शेप ब्लाउज

हैवी एंब्रॉयडरी वाले इस ब्लाउज का डिजाइन काफी प्यारा है। ज्योमेट्रिकल शेप के साथ इसे डिजाइन किया गया है। लहंगा के साथ ये ब्लाउज काफी फब रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज

ब्लू और गोल्डन वेलवेट साड़ी के साथ फुल स्लीव्स की राउंड नेक ब्लाउज को नुपुर सेनन सेनन ने पहना है। वो इसमें काफी एलिगेंट लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। फ्रंट की खूबसूरती अच्छी तरह दिखानी है तो इस तरह का ब्लाउज आप बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Tiered नेक ब्लाउज

नुपुर सेनन Tiered नेक ब्लाउज में काफी  सुंदर लग रही हैं। ब्लाउज के कट की वजह से फ्रंट का एरिया काफी ओपन है जिसे उन्होंने हैवी हार से कवर किया है। साड़ी के साथ भी यह खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

नूडल स्ट्रिप ब्लाउज

नूडल स्ट्रिप ब्लाउज में नुपुर सेनन स्टनिंग लुक दे रही हैं। फ्लोरल प्रिटेंड ब्लाउज को आप लहंगा, स्कर्ट या साड़ी के साथ भी जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप बैक ब्लाउज

सितारों से सजी इस ब्लाउज के पीछे का पोर्शन काफी डीप रखा गया है। सपोर्ट देने के लिए मेटल का स्ट्रिप बनाया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स

पफ स्लीव्स ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है और साल 2024 में भी यह चलन में रहने वाला है। साड़ी और लहंगा पर नुपुर सेनन का ब्लाउज सुंदर लगेगा। आपका इस बारे में क्या ख्याल है।

Image credits: Instagram

7 Himalayan Flowers आपने कभी नहीं देखे होंगे! कोबरा लिली सबसे अलग

कांजीवरम से लेकर शिफॉन तक, राशि खन्ना के पास हैं 10 बेस्ट साड़ी डिजाइन

60 पार दिखना है 30 की? तो इन बॉलीवुड डीवाज से सीखें Saree Tips

स्टाइल में नहीं होगी कमी, पहनें रुबीना दिलैक की तरह 10 सूट