सीक्वेंस वर्क वाले इस ब्लाउज का गला काफी डीप बनाया गया है। शेप को ब्रा स्टाइल में रखा गया है। वहीं बाजू फुल स्लीव्स है। लहंगा के साथ इस ब्लाउज को आप साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
राउंड लेकिन गला को काफी डीप रखा गया है इस ब्लाउज में। वेलवेट साड़ी के साथ ब्लाउज सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास कराते हैं।
हाफ स्लीव्स ब्लाउज के गले को वी शेप दिया गया है। इसे इतना डीप रखा गया है कि क्लीवेज अच्छी तरह नजर आ सकें। लहंगा और साड़ी दोनों के साथ इस तरह का ब्लाउज अच्छा लगता है।
हैवी एंब्रॉयडरी वाले इस ब्लाउज का डिजाइन काफी प्यारा है। ज्योमेट्रिकल शेप के साथ इसे डिजाइन किया गया है। लहंगा के साथ ये ब्लाउज काफी फब रहा है।
ब्लू और गोल्डन वेलवेट साड़ी के साथ फुल स्लीव्स की राउंड नेक ब्लाउज को नुपुर सेनन सेनन ने पहना है। वो इसमें काफी एलिगेंट लुक दे रही हैं।
वी नेक ब्लाउज का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। फ्रंट की खूबसूरती अच्छी तरह दिखानी है तो इस तरह का ब्लाउज आप बनवा सकती हैं।
नुपुर सेनन Tiered नेक ब्लाउज में काफी सुंदर लग रही हैं। ब्लाउज के कट की वजह से फ्रंट का एरिया काफी ओपन है जिसे उन्होंने हैवी हार से कवर किया है। साड़ी के साथ भी यह खूबसूरत लगेगा।
नूडल स्ट्रिप ब्लाउज में नुपुर सेनन स्टनिंग लुक दे रही हैं। फ्लोरल प्रिटेंड ब्लाउज को आप लहंगा, स्कर्ट या साड़ी के साथ भी जोड़ सकती हैं।
सितारों से सजी इस ब्लाउज के पीछे का पोर्शन काफी डीप रखा गया है। सपोर्ट देने के लिए मेटल का स्ट्रिप बनाया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है।
पफ स्लीव्स ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है और साल 2024 में भी यह चलन में रहने वाला है। साड़ी और लहंगा पर नुपुर सेनन का ब्लाउज सुंदर लगेगा। आपका इस बारे में क्या ख्याल है।