Hindi

स्टाइल में नहीं होगी कमी, पहनें रुबीना दिलैक की तरह 10 सूट

Hindi

नी लेथ सूट

येलो कलर के नी लेथ सूट में रुबीना काफी स्टाइलिश लग रही हैं। सूट और दुपट्टा के बॉर्डर पर सिल्वर वर्क काफी प्यारा लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन वेलवेट सूट

सर्दी के महीने में वेलवेट सूट काफी गर्माहट देती है। आप रुबीना की तरह अपने वार्डरोब में ग्रीन कलर का वॉलेवट सूट को शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा

ऑलिव ग्रीन कलर के शरारा सूट में एक्ट्रेस अच्छी लग रही हैं। सूट पर हैवी चिकनकारी वर्क इसे और भी खूबसूरत बना रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिच कलर लॉन्ग सूट

पिच कलर के स्ट्रेट लॉन्ग सूट में सबसे खास बात इसकी स्लीव्स हैं। पफ फुल स्लीव्स इसके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रही है। उपर से रूबीना का देसी अंदाज इसपर चार चांद लगा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सीक्वेंस वर्क सूट

शादी के मौसम में आप इस तरह का सूट कैरी कर सकती हैं। मेहंदी सेरेमनी के लिए रुबीना के इस लुक को रिक्रिएट करके महफिल में छा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी चिकनकारी सूट

रुबीना दिलैक ने स्ट्रेट व्हाइट सूट पहना है। जिस पर काफी बारिकी से चिकनकारी वर्क किया गया है। एयरपोर्ट या फिर ऑफिस के लिए उनका सूट परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू चिकनकारी वर्क सूट

शिफॉन के कपड़े से बने इस सूट का कोई जवाब नहीं है। चिकनकारी वर्क इस सूट के लुक को काफी सुंदर बना रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट पर्पल सूट

लाइट पर्पल अनारकली सूट में रुबीना क्लासिक लग रही हैं। आप भी इस तरह के सूट को अपने वॉर्डरोब में रख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पहाड़ी लुक

अगर आप पहाड़ी लुक पाना चाहती हैं तो रुबीना का सूट और स्टाइल दोनों को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: rubina dilaik
Hindi

पंजाबी सूट

पंजाबी कुड़ी के लिए रुबीना का यह लुक बेस्ट है। पटियाला के साथ शॉर्ट कुर्ता और ज्लेवरी लुक को काफी ब्यूटीफुल बना रहा है।

Image credits: Instagram

सर्दी में गर्मी का एहसास देंगे सोनम कपूर के 10 बूट्स और जैकेट स्टाइल

शादी से पहले पाएं शाइनी चेहरा, गंदगी को पल में दूर करेगा DIY Face Pack

Winter में फट जाती है ऐड़ियां,इन घरेलू उपाय से मक्खन की तरह करें चिकना

पंजाबी कुड़ी पर बवाल लगेंगे 8 ब्लाउज, चोरी करें मनारा चोपड़ा के डिजाइन