येलो कलर के नी लेथ सूट में रुबीना काफी स्टाइलिश लग रही हैं। सूट और दुपट्टा के बॉर्डर पर सिल्वर वर्क काफी प्यारा लग रहा है।
सर्दी के महीने में वेलवेट सूट काफी गर्माहट देती है। आप रुबीना की तरह अपने वार्डरोब में ग्रीन कलर का वॉलेवट सूट को शामिल कर सकती हैं।
ऑलिव ग्रीन कलर के शरारा सूट में एक्ट्रेस अच्छी लग रही हैं। सूट पर हैवी चिकनकारी वर्क इसे और भी खूबसूरत बना रहा है।
पिच कलर के स्ट्रेट लॉन्ग सूट में सबसे खास बात इसकी स्लीव्स हैं। पफ फुल स्लीव्स इसके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रही है। उपर से रूबीना का देसी अंदाज इसपर चार चांद लगा रहा है।
शादी के मौसम में आप इस तरह का सूट कैरी कर सकती हैं। मेहंदी सेरेमनी के लिए रुबीना के इस लुक को रिक्रिएट करके महफिल में छा सकती हैं।
रुबीना दिलैक ने स्ट्रेट व्हाइट सूट पहना है। जिस पर काफी बारिकी से चिकनकारी वर्क किया गया है। एयरपोर्ट या फिर ऑफिस के लिए उनका सूट परफेक्ट है।
शिफॉन के कपड़े से बने इस सूट का कोई जवाब नहीं है। चिकनकारी वर्क इस सूट के लुक को काफी सुंदर बना रही है।
लाइट पर्पल अनारकली सूट में रुबीना क्लासिक लग रही हैं। आप भी इस तरह के सूट को अपने वॉर्डरोब में रख सकती हैं।
अगर आप पहाड़ी लुक पाना चाहती हैं तो रुबीना का सूट और स्टाइल दोनों को कॉपी कर सकती हैं।
पंजाबी कुड़ी के लिए रुबीना का यह लुक बेस्ट है। पटियाला के साथ शॉर्ट कुर्ता और ज्लेवरी लुक को काफी ब्यूटीफुल बना रहा है।