आपको फेस पैक के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नीम का पाउडर, एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच गुलाब जल लें।
इस फेस पैक को बनाने के लिए अब एक कटोरी लेकर इसमें मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालें। अब नीम का पाउडर और चंदन का पाउडर डालकर मिक्स कर ले। फिर गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
पैक को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। अब इसे अप्लाय कर 20 मिनट बाद धो लें। स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा तेल और गंदगी हट जाएगी। साथ ही स्किन इवन टोन नजर आने लगेगी।
फेस पैक लगाने के बाद आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर अप्लाई कर लें। इससे फेस आपका हाईड्रेट हो जाएगा, साथ ही स्किन भी आपसी सॉफ्ट बन जाएगी।
इस फेस पैक को बनाने के लिए बाहर के केमिकल प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है। आप अपनी स्किन के अनुसार भी इस घर पर तैयार कर सकते हैं और चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।
इस फेस पैक का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं। अगर आपके चेहरे पर भी बहुत ही ज्यादा गंदगी और तेल दिखाई देता है तो इससे आपकी खूबसूरती बढ़ सकती है।