शादी से पहले पाएं शाइनी चेहरा, गंदगी को पल में दूर करेगा DIY Face Pack
Hindi

शादी से पहले पाएं शाइनी चेहरा, गंदगी को पल में दूर करेगा DIY Face Pack

फेस पैक की सामग्री
Hindi

फेस पैक की सामग्री

आपको फेस पैक के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नीम का पाउडर, एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच गुलाब जल लें।

Image credits: pexels
कैसे बनाएं फेस पैक
Hindi

कैसे बनाएं फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए अब एक कटोरी लेकर इसमें मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालें। अब नीम का पाउडर और चंदन का पाउडर डालकर मिक्स कर ले। फिर गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें।

Image credits: pexels
20 मिनट लगाएं फेस पैक
Hindi

20 मिनट लगाएं फेस पैक

पैक को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। अब इसे अप्लाय कर 20 मिनट बाद धो लें। स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा तेल और गंदगी हट जाएगी। साथ ही स्किन इवन टोन नजर आने लगेगी।

Image credits: pexels
Hindi

मॉइश्चराइजर करें अप्लाई

फेस पैक लगाने के बाद आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर अप्लाई कर लें। इससे फेस आपका हाईड्रेट हो जाएगा, साथ ही स्किन भी आपसी सॉफ्ट बन जाएगी।

Image credits: pexels
Hindi

केमिकल फ्री है फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए बाहर के केमिकल प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है। आप अपनी स्किन के अनुसार भी इस घर पर तैयार कर सकते हैं और चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

खूबसूरती बढ़ाए फेस पैक

इस फेस पैक का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं। अगर आपके चेहरे पर भी बहुत ही ज्यादा गंदगी और तेल दिखाई देता है तो इससे आपकी खूबसूरती बढ़ सकती है।

Image credits: pexels

Winter में फट जाती है ऐड़ियां,इन घरेलू उपाय से मक्खन की तरह करें चिकना

पंजाबी कुड़ी पर बवाल लगेंगे 8 ब्लाउज, चोरी करें मनारा चोपड़ा के डिजाइन

नोरा से तेजा तक, Rohit Bal की गुलदस्ता साड़ी में फूल सी खिलीं हीरोइनें

जेठानी जलकर होंगी राख, नेहा पेंडसे सी 10 साड़ी जब स्टाइल करेगी देवरानी