निश्चित तौर पर जब आप पटोला साड़ी पहनेंगी तो एक बार आपकी जेठानी को जलन जरूर होगी। पटोला साड़ी ना सिर्फ 100 साल तक नई जैसी लगती है, बल्कि महंगी भी काफी होती है।
छोटे हेयर स्टाइल के साथ नेहा ने ट्रांसपेरेंट साड़ी पहना है। डीप नेक ब्लाउज और गले में पर्ल सेट में वो महारानी लुक दे रही हैं। अब ऐसे लुक को देखकर भला जेठानी को जलन क्यों नहीं होगी।
मेहंदी कलर के साइनी कांचीपुम सिल्क साड़ी में नेहा पेंडसे पारंपरिक बहू के लुक में नजर आ रही हैं। माथे पर गजरा और गोल्ड की इयरिंग्स इनके लुक में चार चांद लगा रही है।
सीक्वेंस साड़ी का ट्रेंड चला है ऐसे में नेहा पेंडसे कैसे पीछे रह सकती हैं। ग्रे और ग्रीन कलर के ड्यूल टोन सीक्वेंस साड़ी में वो काफी एलिगेंट लुक दे रही हैं।
ससुराल में कोई शादी हो या फिर पूजा पाठ हो तो नेहा के इस लुक को जरूर कॉपी करें। सासु मां भी जेठानी के सामने आपकी तारीफ करेंगी।
स्काई कलर की सिल्क साड़ी में नेहा का खुशी देखते ही बनती है। साइनी मेकअप और छोटी सी इयरिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। वेडिंग के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट है।
हाथों से इस साड़ी पर फ्लोरल पेंट किया गया है। इस तरह की साड़ी कैरी करने में काफी आसान होती है। इतना ही नहीं कम कीमत में आपके वार्डरोब का हिस्सा भी बन सकती है।
पिंक कलर की साइनी साड़ी के बॉर्डर पर जिस तरह से सिल्वर वर्क किया गया है वो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। वेडिंग में शामिल होने के लिए इस तरह की साड़ी को जरूर रिक्रिएट करें।
शिफान की साड़ी को पहनना और उसमें प्लेट बनाना काफी इजी होता है। घर में हो या फिर पार्टी में शामिल होना हो तो इस तरह की साड़ी को आप झटपट पहन सकती हैं।
डिजिटल प्रिटेंड साड़ी देखने में काफी खूबसूरत होती है। 2000-4000 रुपए के बीच में इसकी कीमत होती है। आप भी नेहा पेंडसे के इन साड़ी को देखकर खरीदारी कर सकती हैं।