White Skin Tone गर्ल्स पहनें इस तरह की साड़ियां, यामी गौतम से लें Idea
Other Lifestyle Nov 28 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सिफॉन लाइट वेट साड़ी
सिफॉन साड़ियां हमेशा से कैरी करने में काफी अच्छी रहती है। इनको पहनना भी आसान होता है और यह ग्लैमरस लुक भी देती है। फेस्टिवल में जॉर्जेट साड़ी लेते वक्त इस तरह का आप ग्रे शेड चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
लखनवी थ्रेड वर्क साड़ी
लखनवी पैटर्न की वाइट साड़ियां आपको स्टाइलिश और आकर्षक बनाती हैं। मार्केट में आपको ऐसी कई वैराइटी की साड़ियां मिल जाएगी। आप बजट के मुताबिक हैवी वर्क या लाइट वर्क चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी सिल्क साड़ी
वेडिंग सीजन के लिए आप बड़ी बूटियों वाले डिजाइन की या फिर चौड़े बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी खरीद सकती हैं। इसमें फेयर स्किन पर रेड, ब्लू, पिंक और डबल शेड साड़ी खूब जमेगी।
Image credits: instagram
Hindi
पश्मीना सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी में कई सारे डिजाइन आजकल मिल जाते हैं। आप फ्लोरल से लेकर पश्मिना वर्क वाली साड़ी के लवेंडर शेड खरीदें। आप पर इस तरह की सिंगल शेड वाली साड़ी खूब जमेगी।
Image credits: instagram
Hindi
चंदेरी साड़ी
गर्ल्स पर चंदेरी कलर की लाल साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। यह साड़ी कई मौकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। लाल और नारंगी रंग गोरी लड़कियों पर खूब खिलते भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आइवरी जरी कोटा साड़ी
जरी कोटा सिल्क साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप भी इन्हें वियर कर सकती हैं। शादी के हिसाब से ये साड़ियां काफी अच्छी होती हैं। आप गोल्डन, सिल्वर या आइवरी शेड में इन्हें खरीदें।
Image credits: instagram
Hindi
रेड शेड रफल्ड फ्रिल साड़ी
इस तरह की साड़ी में आपको छोटी-छोटी लहरिया स्टाइल आसानी से मिल जाएगा। रेड शेड की रफल्ड फ्रिल साड़ियां हमेशा पेयर स्किन टोन वाली गर्ल्स पर कमाल लगती हैं।