सिफॉन साड़ियां हमेशा से कैरी करने में काफी अच्छी रहती है। इनको पहनना भी आसान होता है और यह ग्लैमरस लुक भी देती है। फेस्टिवल में जॉर्जेट साड़ी लेते वक्त इस तरह का आप ग्रे शेड चुनें।
लखनवी पैटर्न की वाइट साड़ियां आपको स्टाइलिश और आकर्षक बनाती हैं। मार्केट में आपको ऐसी कई वैराइटी की साड़ियां मिल जाएगी। आप बजट के मुताबिक हैवी वर्क या लाइट वर्क चुन सकती हैं।
वेडिंग सीजन के लिए आप बड़ी बूटियों वाले डिजाइन की या फिर चौड़े बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी खरीद सकती हैं। इसमें फेयर स्किन पर रेड, ब्लू, पिंक और डबल शेड साड़ी खूब जमेगी।
सिल्क साड़ी में कई सारे डिजाइन आजकल मिल जाते हैं। आप फ्लोरल से लेकर पश्मिना वर्क वाली साड़ी के लवेंडर शेड खरीदें। आप पर इस तरह की सिंगल शेड वाली साड़ी खूब जमेगी।
गर्ल्स पर चंदेरी कलर की लाल साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। यह साड़ी कई मौकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। लाल और नारंगी रंग गोरी लड़कियों पर खूब खिलते भी हैं।
जरी कोटा सिल्क साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप भी इन्हें वियर कर सकती हैं। शादी के हिसाब से ये साड़ियां काफी अच्छी होती हैं। आप गोल्डन, सिल्वर या आइवरी शेड में इन्हें खरीदें।
इस तरह की साड़ी में आपको छोटी-छोटी लहरिया स्टाइल आसानी से मिल जाएगा। रेड शेड की रफल्ड फ्रिल साड़ियां हमेशा पेयर स्किन टोन वाली गर्ल्स पर कमाल लगती हैं।