Hindi

GF भी कहेगी SUPER HOT, जब BF चुराएंगे हार्दिक पांड्या का स्टाइल

Hindi

मुंबइया नहीं विदेशी है हार्दिक का स्वैग

मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या काफी स्टाइलिश और हैंडसम लगते हैं। उनके लुक्स को आप भी रीक्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्दिक के एथनिक लुक करें रीक्रिएट

हार्दिक पांड्या की तरह आप रेड कलर के पेंट के साथ इस तरीके का रेड और ब्लू प्रिंटेड कुर्ता कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रेंड की हल्दी में पहनें पीला कुर्ता

अगर आप किसी हल्दी फंक्शन में जा रहे हैं, तो हार्दिक की तरह व्हाइट पेंट पर शॉर्ट येलो कुर्ता जिसके नेक और शोल्डर पर एंब्रॉयडरी की हुई है इस तरीके का कुर्ता कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जोधपुरी पैटर्न जैकेट करें ट्राई

आप ब्लैक वेलवेट जोधपुरी जैकेट पर ब्लैक पेंट और ब्लैक शाइनिंग शूज कैरी कर सकते हैं। ब्लैक वेलवेट के कोट पर इस तरह की एंब्रॉयडरी करवाना ना भूलें।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्दिक का फुल ब्लैक लुक

हार्दिक पांड्या की तरह ब्लैक जींस, ब्लैक सैंडो और ब्लैक पफर जैकेट पहन आप इसके साथ व्हाइट स्नीकर्स पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल लुक के लिए ट्राई करें टक्सीडो

अगर आप किसी नाइट पार्टी या वेडिंग पार्टी में जा रहे हैं, तो हार्दिक की तरह ऐसा ब्लैक टक्सीडो पहन सकते हैं। इसके साथ ब्लैक बूट्स और ब्राउन सनग्लासेस लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पूल पार्टी में पहने ओपन शर्ट

हार्दिक के स्टाइल को कॉपी करने के लिए आप ब्लैक और ग्रीन शेडेड ओपन शर्ट पहनें। इसके साथ गले में दो चैन, फिंगर रिंग्स और बड़े से डायल वाली घड़ी पहन कर कूल-डूड दिखें।

Image credits: Instagram
Hindi

ओवर साइज्ड जैकेट देगी एकदम धांसू लुक

यंग बॉयज स्टाइलिश और हैंडसम लुक पाने के लिए इस तरह की ब्लू ओवर साइज जैकेट पहन सकते हैं। उसके साथ सनग्लासेस लगाकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बीच वेकेशन पर पहने को-ओर्ड सेट

पूल पार्टी या बीच वेकेशन पर हार्दिक पांड्या की तरह इस तरह का प्रिंटेड शॉर्ट्स और ओवर साइज शर्ट पहनें। इसके साथ फुल लेंथ सॉक्स और शूज पहनकर अपने लुक को और स्टाइलिश बनाएं।

Credits: Instagram

ठंड में स्किन का हो गया है कबाड़ा तो इस तरह मेंटेन करें सॉफ्टनेस

8 बजट ऑप्शन! जींस संग पहनने के लिए खरीदें Alia Bhatt जैसी कुर्तियां

लगेंगी बवाल, जब हैक करेंगी 'आश्रम' की सोनिया का 10 ब्लाउज डिजाइन

ठंड में भी ठप्प ना होगा फैशन, सर्दियों में 7 तरह से पहनें साड़ी