Hindi

8 बजट ऑप्शन! जींस संग पहनने के लिए खरीदें Alia Bhatt जैसी कुर्तियां

Hindi

प्रिंटेड कॉटन कुर्ती

अगर आप प्रिंट पसंद करती हैं, तो इस कुर्ती को ट्राई करें। इस कुर्ती को मंदिर और ऑफिस वेयर के लिए चुना जा सकता है। इस तरह की कुर्ती जींस पर कमाल का लुक देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल कुर्ती

अगर आप स्टाइलिश कुर्ती की तलाश कर रही हैं, तो आपके लिए यह कुर्ती बेस्ट है। इंडो वेस्टर्न स्टाइल से इंस्पायर इस कुर्ती को डे और नाइट किसी भी इवेंट में पाया जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न कॉटन कुर्ती

इस कुर्ती के साथ स्मोकी मेकअप और न्यूड लिपस्टिक काफी अच्छी लगेगी। लहरिया पैटर्न कॉटन कुर्ती को आप कॉलेज, आउटिंग और ऑफिस पार्टी में भी पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट डु्अल कलर कुर्ती

अगर आप सिंपल रहना पसंद करती हैं, तो वेलवेट कुर्ती आपके लिए बेस्ट है। इसका रंग भी नहीं निकलेगा। आप इस कुर्ती को जींस के साथ बेधड़क पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क फैब्रिक कुर्ती

इस तरह की कुर्ती को आप मम्मी की पुरानी साड़ी से भी बनवा सकती हैं। व्हाइट और पिंक शेड वाली ये कुर्ती अपनी लेंथ के कारण आपकी हाइट को भी लंबा दिखाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

नायरा कट कुर्ती

इस खूबसूरत नायरा कट कुर्ती को भी खरीद सकती हैं, जिसका प्रिंटा काफी स्टाइलिश है। इस कुर्ती के साथ आप मैचिंग ईयरिंग्स और ब्लू जींस पहनकर लुक भी पूरा कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अंब्रेला कट कुर्ती

आप अंब्रेला कट कुर्ती भी पहन सकती हैं। इस तरह की कुर्ती के साथ आप पोनीटेल बनाकर लुक को इंहेंस करें। ऐसी कुर्ती आपको मात्र 500 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: instagram

लगेंगी बवाल, जब हैक करेंगी 'आश्रम' की सोनिया का 10 ब्लाउज डिजाइन

ठंड में भी ठप्प ना होगा फैशन, सर्दियों में 7 तरह से पहनें साड़ी

ससुराल में 10 दिन में हो जाएंगी दुलारी, यामी गौतम सी चुनें एथनिक लुक

No मेकअप तो किसी ने पहनी साड़ी, JDJ-11 के सेट पर किसका फैशन सबसे भारी?