No मेकअप तो किसी ने पहनी साड़ी, JDJ-11 के सेट पर किसका फैशन सबसे भारी?
Other Lifestyle Nov 27 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
मैटलिक गाउन में दिखीं मलाइका
शूटिंग के दौरान मलाइका को सेट पर सिल्वर कलर के शानदार मैटलिक गाउन में देखा गया। फ्रिल गाउन में उनकी पर्सनैलिटी काफी शानदार लग रही थी, इसके साथ उन्होंने कर्ल हेयरस्टाइल चुनी थी।
Image credits: Our own
Hindi
तनीषा मुखर्जी ने चुनीं जॉर्जेट साड़ी
सिंपल और एगिजेंट लुक के साथ तनीषा मुखर्जी, लाल रंग की साड़ी में दिखीं। उन्होंने शूटिंग के मौके पर जॉर्जेट साड़ी को मैचिंग हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ पहना था।
Image credits: Our own
Hindi
नो-मेकअप में आईं दीपिका कक्कड़
मां बनने के बाद दीपिका को झलक दिखला जा सेट पर बेटे के साथ देखा गया। उन्होंने सिंपल सा फुल लेंथ अनारकली सूट पहना था, इसके साथ नो-मेकअप लुक में भी दीपिका सुंदर लग रही थीं।
Image credits: Our own
Hindi
इंडो-वेस्टर्न में उर्वशी
एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया का शूटिंग के दौरान डीवा लुक देखने को मिला। उन्होंने सी ग्रीन कलर का इंडो-वेस्टर्न को आर्डो सेट पहना था, जिसपर डाइमंड स्टाइल ज्वेलरी पेयर की थी।
Image credits: Our own
Hindi
गौहर की रेडी टू वियर साड़ी
फ्रिल स्टाइल रेडी टू वियर साड़ी में गौहर खान का सिजलिंग अवतार देखने को मिला। जिसे उन्होंने डीप नेक ब्लाउज के साथ और नेकपीस संग पहना था। इसमें उनका लुक कमाल लग रहा था।
Image credits: Our own
Hindi
हैंडसम लग रहे थे अरशद
झलक दिखला जा के सेट पर अरशद वारसी भी दिखाई दिए। उन्होंने फॉर्मल लुक के लिए डिजाइनर पैंट सूट पहना था जिसपर वन साइट डिटेलिंग चैक डिजाइन थी।