Kitty Party में सहेलियां होंगी दीवानी, पहनें बैकलेस ब्लाउज के 7 डिजाइन
Other Lifestyle Nov 27 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बैक रिबन स्टाइल ब्लाउज
आपको मोटे व पतले फिगर की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इसबार बैक रिबन स्टाइल ब्लाउज चुनें, क्योंकि यह सभी तरह की महिलाओं पर खूब जचता है।
Image credits: social media
Hindi
क्रिस क्रॉस डिजाइन
कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस बार आप क्रिस-क्रॉस डिजाइन वाला ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे डिजाइन वाले ब्लाउज कहीं भी मिल जाएंगे। ये आपको काफी हॉट लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
बैक राउंड शेप ब्लाउज
आप बैक राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन भी चुन सकती हैं। इसमें बैक राउंड शेप वाले ब्लाउज में आप अपनी मर्जी से डीप गला करा सकती हैं। यह आपकी सिंपल साड़ी के साथ भी खूब जचेगा।
Image credits: social media
Hindi
बो स्टाइल रिबन ब्लाउज
सादा साड़ी पर खूबसूरत लुक पाने के लिए आप इस तरह का बो रिबन स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसको साइड पल्लू के साथ कैरी कर आप खूब स्टाइलिश दिखेंगी।
Image credits: social media
Hindi
बैक नेट ब्लाउज डिजाइन
अगर आपको डीप बैक में परेशानी है तो ऐसे में बैक नेट डिजाइन वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह आप पर खूब जचेगा। इसमें आपको ओपन भी महसूस नहीं होगा।
Image credits: social media
Hindi
डबल डोरी ब्लाउज डिजाइन
यह आपकी सिंपल साड़ी के साथ खूब जचेगा। डबल डोरी में आप लटकन लगवाकर सुंदर डिजाइन बनवा सकती हैं। इससे बैकलेस का डिजाइन सबको काफी अट्रैक्ट करेगा।
Image credits: social media
Hindi
सिंगल हुक बैक डिजाइन ब्लाउज
आप ब्लाउज में नीचे की तरफ सिंगल हुक के साथ लटकन लगवा सकती हैं। इससे आपको एक क्लासी लुक मिलेगा और सभी आपको देखते के देखते रह जाएंगे।