Hindi

हुमा कुरैशी की 10 एथनिक ड्रेस, + साइज की लेडीज को बना देगी ढिंचैक

Hindi

हैवी घेरेदार लॉन्ग सूट

हुमा कुरैसी प्रिटेंड हैवी घेरेदार लॉन्ग सूट में अच्छी लग रही है। प्लस साइज की लड़कियों पर इस तरह का एथनिक आउटफिट अच्छा लगता है, क्योंकि मोटापा इसमें छुप जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड जैकेट सूट

इस तस्वीर में हुमा कुरैसी काफी एलिगेट लग रही हैं। फुल स्लीव्स लॉन्ग जैकेट के अंदर लंबा सूट होता है। किसी भी पार्टी फंक्शन के लिए इस तरहा का एथनिक आउटफिट अच्छा रहता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राइड लुक

सीक्वेंस वर्क वाले व्हाइट लहंगा मुस्लिम  ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन रहता है। हुमा के इस लुक को XL साइज की दुल्हन कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट

हुमा कुरैसी अनारकली सूट में काफी हसीन लग रही हैं। मल्टीकलर अनारकली सूट लड़कियों को अपने वार्डरोब में जरूर रखने चाहिएं।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा है बड़ा प्यारा

स्लिम फिगर हो या फिर प्लस साइज फिगर शरारा सब पर जंचता है। हुमा का  लाइट ग्रीन कलर का शरारा शादी और पर्व त्योहार के लिए अच्छा विकल्प है।

Image credits: Huma qureshi instagram
Hindi

सीक्वेंस लॉन्ग सूट

सीक्वेंस व्हाइट लॉन्ग सूट में हुमा का कोई जवाब नहीं है। रात में जब आप इस तरह की शादी में पहुंचेंगी तो सब आपकी चमक से अपनी आंखें मिच लेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स लॉन्ग ड्रेस

जरी वर्क से तैयार यह ड्रेस कॉकेटल पार्टी या फिर इवेंट के लिए अच्छा है। इस तरह के आउटफिट में भी बढ़ी हुई चर्बी छुप जाती है।

Image credits: Huma qureshi instagram
Hindi

लॉन्ग प्लेन सूट विथ प्रिटेंड दुपट्टा

सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए इस तरह का सूट काफी अच्छा ऑप्शन रहता है। घर हो या फिर बाहर इसे आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। कुछ ज्वेलरी के साथ इसके लुक को और भी बढ़ा सकते हैं।

Image credits: Huma qureshi instagram
Hindi

लॉन्ग गाउन विथ चिकनकारी जैकेट

हुमा का यह ड्रेस है ना प्यारा। लॉन्ग ब्लू गाउन के साथ हैवी चिकनकारी वर्क इसके लुक में चार-चांद लग रही है। 

Image credits: Instagram

L-साइज में भी लगेंगी Slim-Trim! खरीदें Anshula जैसे 10 एथनिक लहंगे

Destination Wedding बनेगी फेरीटेल, मंगेतर संग पहनें 10 स्टनिंग लहंगे

घर की छोटी बालकनी में बनाएं गार्डन, जानें सबसे बेस्ट 8 Tips & Tricks

Monalisa का ये Night Suit तफरी के लिए भी है फिट, ट्राय करके देखें