Other Lifestyle

Destination Wedding बनेगी फेरीटेल, मंगेतर संग पहनें 10 स्टनिंग लहंगे

Image credits: Our own

सीक्वेन लहंगा डिजाइन

सीक्वेन वर्क को बेहद पसंद किया जाने लगा है। लहंगे में सीक्वेन वर्क आंखों को बेहद अट्रैक्ट करता है। अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो आप इस डिजाइन के लहंगे को चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

फिशकट बॉडी हगिंग लहंगा

सीक्वेन के साथ-साथ थ्रेड वर्क का काम भी कमाल का लगता है। इस तरह के लहंगे को पहनकर आप किसी प्रिंसेस से कम नहीं लगेंगी। आप इसके साथ लाइट वेट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

चिकनकारी लहंगा डिजाइन

चिकनकारी लखनऊ की सबसे फेमस ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी है। पहले के समय में केवल मलमल के कपड़े पर यह कारीगरी की जाती थी, लेकिन अब कई फैब्रिक पर चिकनकारी करके लहंगे मार्केट में आ चुके हैं।

Image credits: instagram

बैज कलर लहंगा

बैच को असल में इंग्लिश कलर भी कहा जाता है। आप शादी के दिन इस तरीके के लहंगे के साथ ज्वेलरी के लिए ग्रीन कलर की कुंदन वर्क स्टाइल को चुनें। स्लीक बन हेयर स्टाइल संग ताजा गजरा सजाएं।

Image credits: instagram

मल्टी कलर लहंग

मल्टी कलर लहंगों से पूरी मार्केट भरी हुई है। इसपर ट्रेडिशनल वर्क खूब सुंदर लगता है। लहंगा एक ऐसा आउटफिट है जिसके प्रति प्यार कभी कम नहीं होता है। इसलिए हर साल नए-नए डिजाइन आते हैं।

Image credits: instagram

जरकन वर्क लहंगा

अगर आप क्लासी डिजाइन कैरी करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरीके के लहंगे को चुन सकती हैं। इस तरीके के लहंगे के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को कैरी करें। इसमें आप अप्सरा से कम नहीं लगेगी।

Image credits: instagram

वेलवेट डिजाइन लहंगा

वैसे तो ये डिजाइन काफी कॉमन है, लेकिन देखने में इस तरीके का लहंगा काफी खूबसूरत नजर आता है। ऐसा लहंगा आपको मार्केट में करीब 20000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram

ऑलिव जरदोरी लहंगा

इस तरह के लाइट शेड लहंगे कमाल लगते हैं। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप पोटली बैग को कैरी कर सकती हैं। रॉयल लुक देने के लिए आप एक गोल्डन कलर दुपट्टा भी चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

आरी एम्ब्रॉयडरी लहंगा

आरी वर्क का काम मुगल काल से किया जाता आ रहा है। फैशन के मामले में एकदम अपडेट रहें तो आरी वर्क वाला लहंगा जरूर खरीदें। इसे खरीदने के लिए अपने बजट को बढ़ाना पड़ सकता है।

Image credits: instagram