Hindi

ज्वेलरी देख जल जाएंगी ननद, जब हंसिका मोटवानी को करेंगी COPY

Hindi

व्हाइट कुंदन ज्वेलरी

व्हाइट एंबॉयडरी लहंगे के साथ व्हाउट कुंद ज्वेलरी को हंसिका ने पेयर किया है। मैचिंग ज्वेलरी का ट्रेंड पुराना है और आज भी बदस्तूर जारी है।

Image credits: Instagram
Hindi

लेयर्ड चोकर विथ रिंग

एक्ट्रेस येलो सिल्वर लहंगा के साथ लेयर्ड चोकर को पेयर किया है। इसके साथ रिंग जोड़ा है। लहंगा और चोकर ही उनके निखार को इतना बढ़ा दिए हैं कि ईयरिंग्स की जरूरत नजर नहीं आ रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

डायमंड हार्ट शेप नेकलेस विथ ईयरिंग्स

हंसिका के गले में काफी खूबसूरत हार्ट शेप डायमंड नेकलेस है। इसके साथ छोटी सी ईयरिंग्स है। आर्टिफिशियल ज्वेलरी मार्केट में इस तरह के नेकलेस रिजनेबल रेट में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी कुंदन चोकर

पिंक कलर लहंगा के साथ कुंदन और पर्ल के सेट को हंसिका ने पहना है। इसके साथ मैचिंग ईयरिंग्स को भी आप जोड़ सकती हैं। 1000-3000 रुपए के अंदर इस तरह का सेट आपको मिल जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी के साथ सिंपल नेकलेस

एक्ट्रेस ने येलो साड़ी के साथ सिंपल सा नेकलेस पेयर किया है। लेकिन साड़ी इतनी खूबसूरत है कि ईयरिंग्स की जरूरत नजर नहीं आती है।इस तरह के नेकलेस के साथ ईयरिंग्स को जोड़ सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

पर्ल सेट

येलो लहंगा के साथ एक्ट्रेस का चोकर और कंगन काफी अच्छा लग रहा है। इस तरह का सेट भी आपको मार्केट में या ऑनलाइन सस्ते में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी ज्वेलरी सेट

रेड कलर के आउटफिट के साथ ऑक्सीडाइज हैवी ज्वेलरी सेट को एक्ट्रेस ने चुना है। अगर शादी में आप कुछ अलग लगना चाहती है तो एक्ट्रेस के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन लहंगा के साथ मैचिंग नेकलेस

ग्रीन शिमरी लहंगा के साथ हंसिका मैचिंग नेकलेस को जोड़ा है। इसके साथ रिंग्स उन्होंने दोनों हाथों में डाल रखी है। 

Image credits: hansika Motwani Instagram
Hindi

कुंदन मांग टीका

सिंपल दुल्हन लुक के लिए हंसिका के इस साड़ी और ज्वेलरी को चुन सकती हैं। कुंदन मांगटीका और नेकलेस के साथ उन्होंने रेड साड़ी को जोड़ा है। 

Image credits: hansika Motwani Instagram

Guru Nanak पूजा में पहनें Shehnaaz Gill के 7 सूट, कुड़ी नाल खूब जमेगे

Winter में मम्मी की टेंशन होगी छूमंतर, जब बच्चे रोज खाएंगे अंडे

डायमंड या गोल्ड, शादी में कौन सी ज्वेलरी खरीदना है फायदेमंद

शादी में लगना है So एलिगेंट, नव्या के 10 एथनिक ड्रेस है Best