शादी में लगना है So एलिगेंट, नव्या के 10 एथनिक ड्रेस है Best
Hindi

शादी में लगना है So एलिगेंट, नव्या के 10 एथनिक ड्रेस है Best

रेड साड़ी विथ हैवी ब्लाउज
Hindi

रेड साड़ी विथ हैवी ब्लाउज

नव्या का यह लुक शादी के लिए परफेक्ट है। दोस्त की शादी के दिन आप हैवी ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी को कुछ इस स्टाइल के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
पिंक साड़ी विथ हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज
Hindi

पिंक साड़ी विथ हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

अमिताभ बच्चन की नाती का यह लुक काफी एलिगेंट हैं। पिंक कलर की साड़ी के साथ नव्या ने सिंपल डिजाइन हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज को पेयर किया है। 

Image credits: Instagram
जयपुरी लहंगा
Hindi

जयपुरी लहंगा

श्वेता बच्चन की बेटी का जयपुरी लहंगे में काफी प्यारी लग रही हैं। शादी या संगीत के दिन के लिए उनका यह लहंगा परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा पर दिल हारा

येलो कलर के शरारा में नव्या सो ब्यूटीफुल लग रही हैं। दोस्त की मेहंदी में आप उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक लहंगा

शादी वाले या फिर  सगाई वाले दिन आप नव्या के इस लहंगा डिजाइन को चुरा सकती हैं। पिंक कलर के हैवी वर्क लहंगा आप पर काफी सुंदर लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सी ग्रीन साड़ी

नव्या अपनी मामी ऐश्वर्या को साड़ी में टक्कर देती दिखाई दे रही हैं। ब्लू कलर के मिरर और सीक्वेंस वर्क हैवी साड़ी में वो कमाल की लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी विथ मांग टीका

फैमिली फंक्शन में नव्या का गोल्डन साड़ी लुक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। सिंपल साड़ी के साथ नव्या ने जिस तरह से ज्वेलरी पेयर किया है वो इसे और सुंदर बना रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर सूट

जया बच्चन की नातिन सूट में काफी प्यारी लग रही है। संगीत या मेहंदी के दिन इस तरह का सूट पहनकर आप अपने दोस्त के घर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मांग टीका और हार

वर्क वाली साड़ी या लहंगे के साथ आप नव्या की तरह मांग टीका और हार को पेयर कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप में आप किसी का दिल चुराने के लिए काफी रहेंगी।

Image credits: Instagram

1K की साड़ी पर पहनें Monalisa के 10 ब्लाउज डिजाइन, लगेंगी खूब हाई-फाई!

पल्लू से लेकर ब्लाउज तक, कांचीपुरम साड़ी को स्टाइल से पहनने की 8 Tips

Bride Skincare:शादी के दिन दिखना है फ्लॉलेस, तो जान लें Do and don't

जेठानी भी कहीं नहीं लगेगी! देवर की शादी में पहनें Amruta जैसी 10 साड़ी