Hindi

जेठानी भी कहीं नहीं लगेगी! देवर की शादी में पहनें Amruta जैसी 10 साड़ी

Hindi

जरी वर्क वाली बनारसी सिल्क साड़ी

बनारसी सिल्क साड़ी अक्सर जरी बुनी डिजाइन के साथ आती हैं। वहीं इस पार्टी वियर साड़ी में आपको कई डिजाइन और कलर देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से मंगवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रोज एंब्रायडरी जॉर्जेट साड़ी

जॉर्जेट फैब्रिक में भी आप बॉडी हगिंग के लिए ऐसी रोज एंब्रायडरी वाली साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ आप लाइट मेकअप और बड़े झुमके पहन सकती हैं, जो आपको काफी खास और क्लासी लुक देंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल एंब्रायडरी वेल डिजाइन साड़ी

प्लेन साड़ी लेकर ऐसी डिजाइनर साड़ी वेल के साथ कस्टमाइज करा सकती हैं। आप अपनी मर्जी से कैसे भी एंब्रायडरी और डिजाइन इसमें बना सकती हैं। ऐसा वेल इस साड़ी को काफी अट्रैक्टिव बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम देगी रॉयल स्टाइल

कांजीवरम का रुतबा हमेशा ही रहा है। आप इस तरग की साड़ी को पार्टी से लेकर ऑफिस भी पहनकर स्टाइल से जा सकती हैं। ये आपको सबसे बीच काफी अलग और रॉयल लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

पटोला सिल्क ब्लेंड साड़ी

पटोला सिल्क ब्लेंड साड़ी आपको कई अट्रैक्टिव डिजाइन और कलर में मिल जाएंगी। बॉर्डर मैचिंग ब्लाउज के साथ आप इसे बढ़िया प्लेट के साथ पहन सकती हैं। इसपर ऑक्साइड ज्वेलरी कमाल की लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सिल्क में लगेंगी हसीन

यह साड़ी आपको लाइट वेट में भी मिल सकती है, जिसे आप पूरा दिन बिना किसी परेशानी के आराम से पहन सकती हैं। ये देखने में काफी क्लासी लगती है, इसे पूजा से लेकर पार्टी तक में पहन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3d शिफॉन साड़ी

3d में आने वाली यह साड़ी आपको काफी पसंद आने वाली है। इसको पूरा दिन आप कम्फर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसे शिफॉन जॉर्जेट फैब्रिक के साथ बनाया जाता है। ये देखने में बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क डिजाइन साड़ी

क्लासी और एवरग्रीन लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके की सिल्क साड़ी आपके लुक को खास बनाने में मदद करेगी। इस खूबसूरत साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

मैसूर सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी के ऑप्शन में आप मैसूर सिल्क साड़ी को भी वियर कर सकती हैं। ये भी काफी अच्छी लगती है। इस पूरी साड़ी में आपको छोटी-छोटी बूटी मिलती है। इसके अलावा पल्ले पर टेस्ल होते हैं। 

Image credits: instagram

ताजे फल लगाने के लिए नहीं चाहिए बगीचा! गमले में लगाएं 7 Fruit Plants

शनाया कपूर जैसा टोन्ड फिगर पाने के लिए जिम-शिम नहीं बस करें ये डांस

प्लेन साड़ी में भी ढाहेंगी कहर, जब पहनेंगी ये 10 ब्लाउज डिजाइन

बच्चों के साथ टेंशन फ्री वेकेशन एन्जॉय करने के लिए 3 बातों पर करें गौर