Hindi

ताजे फल लगाने के लिए नहीं चाहिए बगीचा! गमले में लगाएं 7 Fruit Plants

Hindi

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी, गमलों में उगाए जाने वाले सबसे आसान और सबसे लोकप्रिय फलों में से एक है। उन्हें कम जगह की आवश्यकता होती है।

Image credits: social media
Hindi

साइट्रस

नीबू और संतरे जैसे खट्टे पेड़ गमलों में उगाए जा सकते हैं। यह आंगन या बालकनी में लगा सकते हैं। खट्टे पेड़ों को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी, नियमित पानी और धूप की जरूरत होती है। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लूबेरी

ब्लूबेरी एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है जिसे गमलों में उगाया जा सकता है। इन्हें अम्लीय मिट्टी के मिश्रण, सीधी धूप और नियमित पानी की आवश्यकता होती है। 

Image credits: social media
Hindi

अंजीर

अंजीर एक स्वादिष्ट और आसानी से उगने वाला फल है जिसे गमलों में भी उगा सकते हैं। वे धूप वाली जगह और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी पसंद करते हैं। 

Image credits: social m edia
Hindi

रसभरी

रसभरी को गमलों में उगा सकते है, लेकिन जैसे-जैसे बड़े होंगे उन्हें बड़े गमले और सहारे की आवश्यकता होगी। सर्वोत्तम परिणामों के लिए 'रास्पबेरी शॉर्टकेक' जैसी कॉम्पैक्ट किस्म चुनें। 

Image credits: social media
Hindi

बौना आड़ू

बौने आड़ू के पेड़ गमलों में उगाने के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं, इन्हें कम जगह की आवश्यकता होती है। कॉम्पैक्ट किस्म जैसे 'बोनान्ज़ा' या 'पीच पैटियो' चुने। 

Image credits: social media
Hindi

अंगूर

अंगूरों को गमलों में उगाया जा सकता है। जैसे-जैसे ये बड़े होंगे उन्हें बड़े गमले और मजबूत सहारे की आवश्यकता होगी। बौनी या सघन किस्म चुनें, जैसे 'पिक्सी' या 'मार्स सीडलेस'। 

Image credits: social media

शनाया कपूर जैसा टोन्ड फिगर पाने के लिए जिम-शिम नहीं बस करें ये डांस

प्लेन साड़ी में भी ढाहेंगी कहर, जब पहनेंगी ये 10 ब्लाउज डिजाइन

बच्चों के साथ टेंशन फ्री वेकेशन एन्जॉय करने के लिए 3 बातों पर करें गौर

Animal एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के 10 लुक्स है माशाल्लाह!!! ऐसे करें कॉपी