Animal एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के 10 लुक्स है माशाल्लाह!!! ऐसे करें कॉपी
Hindi

Animal एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के 10 लुक्स है माशाल्लाह!!! ऐसे करें कॉपी

हॉट और ग्लैमरस है तृप्ति डिमरी के लुक्स
Hindi

हॉट और ग्लैमरस है तृप्ति डिमरी के लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। इससे आप आइडिया लेकर अपने लुक को एलीवेट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
इंडियन ड्रेस में भी कमाल लगती है तृप्ति
Hindi

इंडियन ड्रेस में भी कमाल लगती है तृप्ति

चूड़ीदार सलवार और स्टाइलिश फुल स्लीव्स अनारकली कुर्ते में तृप्ति डिमरी का यह लुक बेहद ही स्टनिंग लग रहा है। जिसपर ऊपर से उन्होंने जैकेट कैरी किया है।

Image credits: Instagram
पूल पार्टी में पहले ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस
Hindi

पूल पार्टी में पहले ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

तृप्ति डिमरी के इस लुक को रीक्रिएट करते हुए आप इस तरह की फुल स्लीव्स बॉडीकॉन ऑफ शोल्डर ड्रेस किसी डे पार्टी या पूल पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड ड्रेस में दिखेंगी सिजलिंग हॉट

अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही है, तो तृप्ति डिमरी के जैसे इस तरह की हाई थाई स्लिट बॉडीकॉन सैटिन ड्रेस कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ओवरसाइज को कोट ड्रेस

ओवर साइज कोट का चालान इन दिनों बहुत ज्यादा इन में है। ऐसे में तृप्ति की तरह आप इस तरीके का ऑफ व्हाइट कलर का कोट ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फॉरएवर है जींस और टर्टल नेक टी-शर्ट

अगर आप अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरीके का साइड स्लिट बेल बॉटम जींस पहन कर उसके ऊपर बॉडीकॉन टर्टल नेक टॉप कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सटल कलर साड़ी करें ट्राई

अगर आप फेस्टिव सीजन में सिंपल साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो लाइट पिंक साड़ी व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहन सकती है और केवल स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को एन्हांस करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहनें ट्रांसपेरेंट साड़ी

तृप्ति डिमरी की तरह आप ऐसी व्हाइट कलर की नेट की ट्रांसपेरेंट साड़ी व्हाइट सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहन सकती है। इसके साथ केवल लटकन इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट ड्रेस में लगेंगी एकदम सिजलिंग हॉट

आप क्लब में नाइट पार्टी में जा रही है तो तृप्ति की तरह ऐसी कट आउट ड्रेस पहन सकती है। जिसमें नेक पर डिटेलिंग की हुई है। इसके साथ हाई हील्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

Wow-Wow कहेंगे लोग, किंजल शाह के 7 सलवार सूट Idea में है ऐसी बात

मनारा की तरह लगेंगी सितारा! हैदराबादी गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं 10 लहंगे

Anupama की बहु के 10 ब्लाउज, देखकर कहेंगी शादी में यही डिजाइन बनवाऊंगी

+साइज में लगेगी स्लिम, कॉकटेल में पहनें नेपाल की दीपिका जैसी 10 Outfit