Hindi

Anupama की बहु के 10 ब्लाउज, देखकर कहेंगी शादी में यही डिजाइन बनवाऊंगी

Hindi

पैडेड फिटिंग ट्यूब ब्लाउज

अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो चौड़े स्ट्रैप के साथ ऐसा पैडेड फिटिंग ट्यूब ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए साड़ी के प्लीस्ट्स बनाकर ही सेट करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

आजकल ब्रा स्टाइल ब्लाउज यानि ब्रालेट ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे ब्लाउज में आप स्ट्रैप पतली या मोटी करवा सकती हैं। लुक को आकर्षक बनाने के लिए वेवी हेयर स्टाइल को चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक पफी स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप सिंपल नेक डिजाइन के ब्लाउज को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के फुल स्लीव ब्लाउज के साथ वर्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस लुक के साथ आप हैवी ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस डोरी डिजाइन ब्लाउज

ब्लाउज में डोरी को लगवाना चाहती हैं तो इस तरह के बैकलेस डिजाइन के ब्लाउज को आप चुन सकती हैं। इस तरह के लुक में आप ज्वेलरी को स्किप भी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वी-नेक बनारसी ब्लाउज डिजाइन

इस तरह का बनारसी ब्लाउज आप सिल्क साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही गले में चोकर और मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स को स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

नूडल्स स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस डिजाइन का ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो इस तरीके वाला चोली डिजाइन आप चुन सकती हैं। इस तरह के नूडल्स स्ट्रैप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन के साथ स्लीक स्टाइल हेयर स्टाइल को ही चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइन

ऐसा ब्लाउज डिजाइन आप साटन के प्लेन फैब्रिक लेकर वेलवेट तक में सिलवा सकती हैं। साड़ी से लेकर लहंगा तक पर ये बहुत सुंदर लगेगा। वैसे ऐसा मिलता-जुलता ब्लाउज आपको रेडी मेड भी मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

बोल्ड लुक देने वाले इस ब्लाउज के साथ आप स्लीक ओपन हेयर स्टाइल को चुनें। वहीं ब्लाउज में कम्फ़र्टेबल महसूस करने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी डीप नेक ब्लाउज

प्लेन ब्लाउज के साथ अगर एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस तरह के हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज को डीप नेक के साथ बनवा सकती हैं। ये काफी सुंदर लगते हैं और आपकी साड़ी को रॉयल बनाते हैं।

Image credits: instagram

+साइज में लगेगी स्लिम, कॉकटेल में पहनें नेपाल की दीपिका जैसी 10 Outfit

7 कांचीपुरम सिल्क साड़ी Idea, 2023 के वेडिंग सीजन में लगा देंगे आग!

BEACH पर वेडिंग करने के लिए बेस्ट है ये 7 लोकेशन

Bestie की बैचलर पार्टी में आएगी कयामत! जब पहनेंगी मौनी रॉय सी 10 ड्रेस