Hindi

+साइज में लगेगी स्लिम, कॉकटेल में पहनें नेपाल की दीपिका जैसी 10 Outfit

Hindi

ट्रांसपेरेंट सीक्वेन गाउन

अगर आप हॉट एंड स्टनिंग दिखना चाहती हैं तो इस तरह का ट्रांसपेरेंट सीक्वेन गाउन कमाल की चॉइस बन सकती है। इसे आप काफी आसानी से हाई हील्स या बूट्स के साथ पेयर कर ग्लैम लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बेल स्लीव हाई स्लिट गाउन

एंब्रायडरी डिटेल वाला ये हाई स्लिट गाउन भी काफी स्मार्ट ऑप्शन है। वहीं इसकी बेल स्लीव, गाउन को और खूबसूरत बना रही हैं। इसे आप आंख बंद करके पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब गाउन विद बेल्ट

साइड स्लिट में आप इस तरह के ट्यूब गाउन को चुन सकती हैं जो कि बेल्ट के साथ आपको कमाल की फिटिंग देगा। इसपर कर्ल हेयरस्टाइल काफी सुंदर लगेगी।  

Image credits: instagram
Hindi

नॉड सिल्क स्कर्ट और क्रॉप टॉप

सिल्क फैब्रिक के कपड़े हमेशा आपको दूर से ही अलग दिखाने का काम करते हैं। आप कॉकटेल पार्टी में वेस्टर्न आउटफिट में इस तरह के को-आर्डो नॉड स्कर्ट और क्रॉप टॉप पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी नूडल्स गाउन

इस तरह के गाउन काफी डिजाइनर लगते हैं। साथ ही ये आपके लुक को रेड कारपेट के लायक बनकर डीवा वाली फीलिंग दिलाते हैं। नाइट पार्टी के लिए ऐसे शिमरी गाउन हमेशा परफेक्ट रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मैटलिक गोल्डन गाउन

सीक्वेन और शिमरी की ही तरह पार्टी क्लोदिंग में मैटलिक आउटफिट का नंबर आता है। ये भी लड़कियों की हाई डिमांड में रहते हैं क्योंकि ये नाइट पार्टीज में काफी कूल लुक देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉर्सेट ब्लैक मिनी ड्रेस

अगर आप बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो मिनी ड्रेस में ऐसे कॉर्सेट आउटफिट चुन सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग ग्लव्स पहनकर अपना चार्म फैलाने में कभी पीछे नहीं रहेंगी और सब आपको ही देखेंगे।

Image credits: instagram

7 कांचीपुरम सिल्क साड़ी Idea, 2023 के वेडिंग सीजन में लगा देंगे आग!

BEACH पर वेडिंग करने के लिए बेस्ट है ये 7 लोकेशन

Bestie की बैचलर पार्टी में आएगी कयामत! जब पहनेंगी मौनी रॉय सी 10 ड्रेस

गाउन खरीदने जा रहीं तो Monalisa का हॉट एंड कंफर्टेबल लुक जरुर करें चेक