इस तरह का लहंगा देखने में काफी क्लासी लगता है। मनारा का ये लहंगा लुक देखने में काफी प्यारा लग रहा है। आप उन्हीं की तरह ऐसा लहंगा किसी भी खास वेडिंग के लिए बनवा सकती हैं।
मनारा का ये लहंगा देखने में काफी क्लासी लग रहा है। इस तरह के लहंगे में आप खूबसूरती के साथ आप अपना ग्लैमरस अंदाज भी दिखा सकती हैं।
अगर आपको सिल्क फैब्रिक का लहंगा पसंद है तो ये एक बेहतर ऑप्शन है। सिल्क के फैब्रिक में आजकल ऐसा लाइट वेट लहंगा काफी चलन में है। ये देखने में काफी प्यारा लगता है।
अगर आप लहंगे के साथ इंडो वेस्टर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो मनारा चोपड़ा का लहंगा एक बेहतर विकल्प है। इसके लिए आपको लहंगे के दुपट्टे को खास अंदाज में कैरी करना है।
प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए मनारा की तरह नेट वाला लहंगा चुन सकती हैं, जिस पर हैवी लेस वाला बॉर्डर डिजाइन किया गया हो। साथ में इसपर राजस्थानी मोजड़ी पहन सकती हैं।
अगर आप कुछ अलग बनवाने का सोच रही हैं तो इस तरह का फिशकट लहंगा आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। ये देखने में स्टाइलिश लगता है।
वैसे तो त्योहारों में चटक रंग पहनने का रिवाज है लेकिन बहुत सी लड़कियां और महिलाएं लाल, पीला और हरा रंग पहनना पसंद नहीं करतीं। ऐसे में पिंक कलर का लहंगा भी बेहतर ऑप्शन बन सकता है।
लाल लहंगा शादियों में काफी अच्छा लगता है। अगर आपको भी ऐसा लुक पाना है तो सेम ऐसा लहंगा-चुनरी से लेकर हेयर स्टाइल और ज्वेलरी तक आप पूरा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
जरा हटकर लुक ट्राई करना चाहती हैं तो रेड को छोड़कर ऐसा प्याजी कलर लहंगा ले सकती हैं। इसपर सिल्वर और गोल्डन दोनों हैवी एंब्रायडरी कमाल की लगेगी। दुपट्टे पर आप ऐसा गोटा किनारी चुनें।