Wow-Wow कहेंगे लोग, किंजल शाह के 7 सलवार सूट Idea में है ऐसी बात
Hindi

Wow-Wow कहेंगे लोग, किंजल शाह के 7 सलवार सूट Idea में है ऐसी बात

स्टाइल से पहनें अनारकली सूट
Hindi

स्टाइल से पहनें अनारकली सूट

आजकल लड़कियां ज्यादातर अनारकली पहनना पसंद करती हैं। इसमें कई तरह के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं। लेकिन अगर आपकी नई शादी हुई है तो इस बार आप हैवी सीक्वेंस वर्क वाले सूट को खरीदें। 

Image credits: instagram
पैंट कुर्ता सेट में लगेंगी कमाल
Hindi

पैंट कुर्ता सेट में लगेंगी कमाल

आप इस पैंट सेट कुर्ते को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको हैवी वर्क वाले सूट भी मिल जाएंगे। इस तरीके के सूट पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं और काफी सुंदर लगते हैं। 

Image credits: instagram
A-लाइन स्ट्रेट सूट सेट
Hindi

A-लाइन स्ट्रेट सूट सेट

अगर आपको स्ट्रेट सूट सेट पहनना पसंद है तो इसके लिए ऐसा लाइट एंब्रायडरी वाला सूट बनवा सकती हैं। इस तरीके के सूट के साथ आप मैचिंग ज्वेलरी और ओपन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रैप फ्रॉक सूट

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें हमेशा स्टाइलिश दिखना पसंद होता है। ऐसे में वो अलग-अलग तरह के डिजाइन वाले नूडल स्ट्रैप फ्रॉक सूट ट्राई कर सकती हैं। ये भी काफी कम्फर्टेबल होतो हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर प्लाजो कुर्ती सेट

अगर एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो शादी के बाद इस तरीके के प्लाजो सेट को भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप छोटी कुर्ती के साथ प्लाजो पहनें। ये दिखने में स्टाइलिश लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइल करें कट-वर्क सूट

अगर आपकी हाइट छोटी है तो कट वर्ट सूट पहन सकती हैं। इस तरह के लॉन्ग सूट को पहनने से आपकी हाइट अच्छी दिखती हैं। वहीं, इन दिनों लॉन्ग सूट का ट्रेंड भी है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल कॉटन सलवार कमीज

इस तरह का सूट आपको मार्केट में 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। सिंपल कॉटन सलवार कमीज हमेशा हर लड़की की अलमारी में जरूर होना चाहिए। 

Image credits: instagram

मनारा की तरह लगेंगी सितारा! हैदराबादी गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं 10 लहंगे

Anupama की बहु के 10 ब्लाउज, देखकर कहेंगी शादी में यही डिजाइन बनवाऊंगी

+साइज में लगेगी स्लिम, कॉकटेल में पहनें नेपाल की दीपिका जैसी 10 Outfit

7 कांचीपुरम सिल्क साड़ी Idea, 2023 के वेडिंग सीजन में लगा देंगे आग!