शनाया कपूर जैसा टोन्ड फिगर पाने के लिए जिम-शिम नहीं बस करें ये डांस
Other Lifestyle Nov 25 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
शनाया कपूर की फिटनेस का राज
एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर काफी स्टाइलिश, वेल मेंटेंड और फिटनेस फ्रीक है। परफेक्ट फिगर के लिए वह बैली डांसिंग करना पसंद करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
टोन्ड बैली के लिए करें बैली डांसिंग
अगर आपका पेट भी निकला हुआ है और आप इसे कम करना चाहते हैं, तो बैली डांसिंग एक बेहतरीन ऑप्शन है। बैडी डांसिंग मसल को मजबूत करता है और फैट बर्न कर चर्बी को कम करने में मदद करता है।
Credits: Instagram
Hindi
बैली डांसिंग के फायदे
बैली डांस करने से मांसपेशियों की टोनिंग होती है। इतना ही नहीं ये वजन कम करने का बेस्ट तरीका है, महिलाओं के लिए बैली डांसिंग करने से प्रसव संबंधी समस्या और इससे तनाव में कमी आती है।
Image credits: Instagram
Hindi
शनाया का वर्कआउट रूटीन
शनाया के वर्कआउट रूटीन की बात की जाए तो वह वेट लिफ्टिंग से लेकर कार्डियो और पिलाटे एक्सरसाइज करती हैं, जो मांसपेशियों को मजबूत करता है और बॉडी को टोन्ड और मजबूत बनाता है।
Credits: Instagram
Hindi
स्विमिंग, जॉगिंग, एक्सरसाइज करती है शनाया कपूर
शनाया कपूर खुद को फिट रखने के लिए डिफरेंट डांस फॉर्म्स के अलावा स्ट्रेचिंग, स्विमिंग और जॉगिंग करना पसंद करती है और इसे वह अपने वर्कआउट रूटीन में जरूर शामिल करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शनाया डाइट पर भी देती हैं खास ध्यान
हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन रखने के लिए शनाया कपूर डाइट पर खास ध्यान देती हैं। उनका मानना है कि पानी पीने से भूख कम लगती है और मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है।