Hindi

बच्चों के साथ टेंशन फ्री वेकेशन एन्जॉय करने के लिए 3 बातों पर करें गौर

Hindi

फैमिली होली डे रोमांचक लेकिन..

फैमिली होली डे हमेशा रोमांचक होता है। लेकिन एक निश्चित उम्र के बच्चे होने का मतलब होता है कि चीजें जरूरत से ज्यादा कठिन हो सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

छोटे बच्चों के साथ वेकेशन मुश्किल

अक्सर छोटे बच्चों के साथ वेकेशन एन्जॉय करना मुमकीन नहीं हो पाता है। पति-पत्नी एक साथ वक्त नहीं गुजार सकते हैं। तो चलिए बताते हैं वो तरीका जिसके जरिए अच्छा वेकेशन मना सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

ऑफ सीजन में प्लान करें वेकेशन

बच्चों के साथ ऑफ सीजन में वेकेशन प्लान करना चाहिए। इससे एयरपोर्ट पर बच्चों को संभालने में आसानी होती है।मदद के लिए कर्मचारी भी मौजूद होते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

होटल जहां बच्चों के लिए एक्टिविटी हो

पैरेंट्स को ऐसा होटल चुनना चाहिए जहां पर बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल में एक्टिविटी हो। इससे बच्चे एक्टिविटी में बिजी रहेंगे और आप वेकेशन को टेंशन फ्री एन्जॉय कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पैकेज बेस्ड टूर प्लान करें

वेकेशन मनाने के लिए पैकेज वाला टूर प्लान करें। जिसमें बच्चों के अनुकूल होटल, क्रेच हो। पिक अप और घूमाने के लिए गाड़ी हो। खाने की सुविधा वहां मौजूद हो।

Image credits: freepik
Hindi

मेडिसिन रखें अपने साथ

बच्चे के मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए मेडिसिन रखना चाहिए। फ्लू, पेट दर्द, सर्दी-खांसी, गैस की दवा जरूर अपने साथ लेकर चलें। ताकि रात में कोई दिक्कत हो तो भटकना ना पड़े।

Image Credits: freepik