आलिया भट्ट की तरह प्लेन साड़ी के साथ आप मिरर वर्क मैचिंग ब्लाउज को जोड़ सकती हैं। स्ट्रिप ब्लाउज या फिर हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन प्लेन साड़ी के साथ अच्छी लगेगी।
प्लेन साड़ी के साथ आप हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। हिना खान के प्लेन कांजीवरम साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज काफी स्टनिंग लग रहा है।
प्लेन साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन भी बेहतर लगता है। जरी वर्क वाले कपड़े को हॉल्टरनेक में सिलवाएं और किसी भी प्लेन साड़ी के साथ कैरी करें।
प्लेन साड़ी को यूनिक लुक देने के लिए आप रफल ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती हैं। ये साड़ी के लुक को बदल देता है।
प्लेन साड़ी के साथ ब्रालेट सीक्वेंस वर्क ब्लाउज डिजाइन भी काफी खूबसूरत लगता है। सेलेब्स इस तरह के कंबीनेशन में ज्यादा नजर आते हैं।
हाफ स्लीव्स ब्लाउज जिस पर हैवी वर्क हो वो भी प्लेन साड़ी में खूबसूरती को एड कर देता है। जब भी प्लेन साड़ी लें तो मैंचिंग ब्लाउज बनाने की बजाए उसके साथ अलग कलर को जोड़ें।
प्लेन साड़ी के साथ आप डिफरेंट कलर की बनारसी ब्लाउज को भी जोड़ सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज साड़ी के पूरे लुक को बदल देता है।
प्लेन साड़ी के साथ वी-नेक या राउंड नेक ब्लाउज काफी फबता है। लेकिन ध्यान रखें गले को थोड़ा बड़ा रखना ना भूलें।
प्लेन साड़ी के साथ आप नेट का ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं। फुल स्लीव्स नेट ब्लाउज ज्यादा प्लेन साड़ी के साथ खूबसूरत लगेगी।
प्लेन साड़ी के साथ इन दिनों सीक्वेंस वर्क ब्लाउज चलन में है। जाह्नवी कपूर की तरह सीक्वेंस ब्लाउज सिलवाकर किसी भी साड़ी के साथ जोड़कर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।