Hindi

Bride Skincare:शादी के दिन दिखना है फ्लॉलेस, तो जान लें Do and don't

Hindi

ब्राइडल स्किन केयर Do's

ब्राइडल स्किन केयर रूटीन आप जितनी जल्दी शुरू करते हैं, उतने ज्यादा इफेक्ट आपको शादी के दिन नजर आते हैं। आप लगभग 6 महीने पहले अपना प्री वेडिंग स्किन केयर स्टार्ट कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

कंसिस्टेंसी है जरूरी

ब्राइडल स्किन केयर में आपको रेगुलर रूप से क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करना है। दिन के समय में सनस्क्रीन लगाना और रात के समय मेकअप हटाना नहीं भूलना है।

Image credits: freepik
Hindi

हाइड्रेशन है सबसे ज्यादा जरूरी

ब्राइडल स्किन केयर में हाइड्रेशन सबसे ज्यादा जरूरी होता है। एक दिन में 3-5 लीटर पानी पीने के साथ ही वॉटर रिटेंशन वाले फलों का सेवन और जूस भी पीना जरूरी है

Image credits: freepik
Hindi

प्रोफेशनल से सलाह लेना ना भूलें

कोई भी ब्राइडल स्किन केयर प्रोडक्ट यूज करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लेना सबसे ज्यादा जरूरी है, नहीं तो कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपकी स्किन पर साइड इफेक्ट भी कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सन प्रोटेक्शन सबसे ज्यादा जरूरी

अपनी स्किन को हार्मफुल यूवी रेज से बचाना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। खासकर जब आप प्री ब्राइडल स्किन केयर रूटीन फॉलो कर रहे हैं, तो सन डैमेज से स्किन एजिंग की समस्या हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

प्री-ब्राइडल don'ts

ओवर एक्सफोलिएशन से बचें। हफ्ते में सिर्फ एक या दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करें। अगर आप बहुत ज्यादा स्क्रब करते है या फेशियल लेते हैं, तो इससे स्किन हार्श हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

बिना पैच टेस्ट किए प्रोडक्ट यूज करना

ब्राइडल स्किन केयर रूटीन में सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप कोई भी नया प्रोडक्ट यूज करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, इसके बाद इसका इस्तेमाल बाकी जगह करें।

Image credits: freepik
Hindi

प्रॉपर नींद ना लेना

ब्राइड-टू-बी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि वह प्रॉपर नींद लें। लेकिन कई बार काम के चक्कर में वह प्रॉपर नींद नहीं ले पाती है, जिससे उसका साइड इफेक्ट स्किन पर नजर आने लगता है।

Image credits: freepik
Hindi

स्ट्रेस लेना

स्ट्रेस या एंजाइटी सबसे पहले स्किन पर इफेक्ट करती है। ऐसे में स्ट्रेस फ्री रहने के लिए आपको योग, मेडिटेशन और डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज अपनी रूटीन में शामिल करना चाहिए।

Image credits: freepik

जेठानी भी कहीं नहीं लगेगी! देवर की शादी में पहनें Amruta जैसी 10 साड़ी

ताजे फल लगाने के लिए नहीं चाहिए बगीचा! गमले में लगाएं 7 Fruit Plants

शनाया कपूर जैसा टोन्ड फिगर पाने के लिए जिम-शिम नहीं बस करें ये डांस

प्लेन साड़ी में भी ढाहेंगी कहर, जब पहनेंगी ये 10 ब्लाउज डिजाइन