सर्दी के मौसम में रोजाना पहनने के लिए अगर आप कोई पटियाला सूट ढूंढ रही हैं, तो इस पटियाला को ले सकती हैं। यह प्योर कॉटन का पटियाला सूट है, जिसपर फ्लोरल प्रिंट डिजाइन है।
किसी भी फंक्शन पर अगर आपको क्लासी और हैवी रॉयल लुक चाहिए, तो इस सलवार सूट को ट्राय करें। यह आपको सिंपल और सोबर लुक देने के बावजूद भी ग्लैमरस लुक देगा। इसमें बीड्स लगे हुए हैं।
अगर आप वेडिंग फंक्शन पर पहनने के लिए कोई सूट ढूंढ रही हैं, तो इस सलवार सूट को ट्राय कर सकती हैं। लेमन कलर के इस सूट पर खूबसूरत स्टोन का डिजाइन है। इसके साथ नेट का दुपट्टा पहनें।
यह फुल जरी वर्क में गोल्डन स्टाइलिश शरारा सलवार सूट है, जो आपको मॉडर्न लुक देगा। नई-नई शादी हुई है? या फिर किसी वेडिंग फंक्शन में ससुराल जाना है, तो यह शरारा सूट बहुत बढ़िया है।
यह ब्लैक कलर का बेहद खूबसूरत और फैंसी पटियाला सलवार सूट है, जो पार्टी फंक्शन या पूजा में पहनने के लिए परफेक्ट है। इसपर गोल्डन कलर का जरी वर्क है और मैचिंग दुपट्टा भी है।
ऑरेंज, ब्लू और ग्रीन कलर शेड में पटियाला सूट चाहिए? तो हाफ इस पटियाला सूट को देखिए न! यह सिक्विन डिजाइन में है और इसे पहनने पर मॉडर्न लुक मिलेगा।