Hindi

Guru Nanak पूजा में पहनें Shehnaaz Gill के 10 सूट, कुड़ी नाल खूब जमेगे

Hindi

डबल शेड यलो-महरून पटियाला

सर्दी के मौसम में रोजाना पहनने के लिए अगर आप कोई पटियाला सूट ढूंढ रही हैं, तो इस पटियाला को ले सकती हैं। यह प्योर कॉटन का पटियाला सूट है, जिसपर फ्लोरल प्रिंट डिजाइन है।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी बीड्स सलवार सूट

किसी भी फंक्शन पर अगर आपको क्लासी और हैवी रॉयल लुक चाहिए, तो इस सलवार सूट को ट्राय करें। यह आपको सिंपल और सोबर लुक देने के बावजूद भी ग्लैमरस लुक देगा। इसमें बीड्स लगे हुए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन डिजाइन लेमन सूट

अगर आप वेडिंग फंक्शन पर पहनने के लिए कोई सूट ढूंढ रही हैं, तो इस सलवार सूट को ट्राय कर सकती हैं। लेमन कलर के इस सूट पर खूबसूरत स्टोन का डिजाइन है। इसके साथ नेट का दुपट्टा पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्डन जरी शरारा

यह फुल जरी वर्क में गोल्डन स्टाइलिश शरारा सलवार सूट है, जो आपको मॉडर्न लुक देगा। नई-नई शादी हुई है? या फिर किसी वेडिंग फंक्शन में ससुराल जाना है, तो यह शरारा सूट बहुत बढ़िया है।

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी पटियाला

यह ब्लैक कलर का बेहद खूबसूरत और फैंसी पटियाला सलवार सूट है, जो पार्टी फंक्शन या पूजा में पहनने के लिए परफेक्ट है। इसपर गोल्डन कलर का जरी वर्क है और मैचिंग दुपट्टा भी है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रपल शेड सलवार कमीज

ऑरेंज, ब्लू और ग्रीन कलर शेड में पटियाला सूट चाहिए? तो हाफ इस पटियाला सूट को देखिए न! यह सिक्विन डिजाइन में है और इसे पहनने पर मॉडर्न लुक मिलेगा। 

Image credits: instagram

Winter में मम्मी की टेंशन होगी छूमंतर, जब बच्चे रोज खाएंगे अंडे

डायमंड या गोल्ड, शादी में कौन सी ज्वेलरी खरीदना है फायदेमंद

शादी में लगना है So एलिगेंट, नव्या के 10 एथनिक ड्रेस है Best

1K की साड़ी पर पहनें Monalisa के 10 ब्लाउज डिजाइन, लगेंगी खूब हाई-फाई!