Hindi

Gurpurab पर लगेंगी चंगी, Esha Deol के 10 सादा सलवार कमीज हैं कमाल

Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

फ्लोरल डिजाइन को सदाबाहार पसंद किया जाता है। इस तरह का सूट डिजाइन आपको लगभग 450 रुपये से लेकर 1500 रुपये में मिल जाएगा। इस सूट में आपको काफी सॉफ्ट मटेरियल दुपट्टा मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

बांधनी डिजाइन सूट

इस तरह के डिजाइन वाला सूट का फैब्रिक आपको ज्यादातर जयपुर में मिल जाएगा। वहीं बांधनी डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। इस तरह का सूट आप आंख बंद करके पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक कलर कॉटन सूट

आजकल पिंक कलर काफी चलन में है। इस तरह का सूट डिजाइन आपको 3 से 4 और कलर आप्शन में मिल जाएंगे। साथ ही आप कॉटन फैब्रिक चुनें ये बहुत कंफर्टेबल लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर सूट डिजाइन

आजकल इस तरह के थ्रेड वर्क में मल्टी कलर वाले सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। इसे आप शरारा, प्लाजो या फ्रॉक डिजाइन में चुनकर अपना स्टाइल फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी डिजाइन सूट

भारी एंब्रायडरी डिजाइन सूट बहुत ही शानदार लगता है। इसको आप किसी भी पार्टी से लेकर त्योहार में आराम से पहन कर जा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन सलवार कमीज

इस तरह के कॉटन सलवार कमीज पहनने में काफी आरामदायक होते है। इसको आप पूरा दिन बिना किसी परेशानी के पहन कर रख सकती हैं। इसे आप लाइट ज्वेलरी संग पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी प्लाजो सूट

कॉटन ये प्रिंटेड तक लेकर आप इस तरह का हैवी प्लाजो सूट ले सकती हैं। इसमें आपको कई साइज ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने साइज के हिसाब से मंगवा सकती हैं।

Image credits: instagram

ज्वेलरी देख जल जाएंगी ननद, जब हंसिका मोटवानी को करेंगी COPY

Guru Nanak पूजा में पहनें Shehnaaz Gill के 7 सूट, कुड़ी नाल खूब जमेगे

Winter में मम्मी की टेंशन होगी छूमंतर, जब बच्चे रोज खाएंगे अंडे

डायमंड या गोल्ड, शादी में कौन सी ज्वेलरी खरीदना है फायदेमंद