Hindi

घर की छोटी बालकनी में बनाएं गार्डन, जानें सबसे बेस्ट 8 Tips & Tricks

Hindi

गार्डन की सही जगह चुनें

अपने छोटे गार्डन के लिए ऐसी जगह चुनें जहां पर्याप्त धूप मिले। पानी की निकासी अच्छी तरह से हो और उगाए जाने वाले पौधों को बढ़ाने के लिए पर्याप्त जगह मौजूद हो।

Image credits: social media
Hindi

गार्डन का लेआउट

बेंच या ट्रेलिस जैसे पौधों को रोड और किसी भी हार्ड स्केपिंग एलिमेंट की जगह पर अपने बगीचे का डिजाइन तैयार कर सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन देखकर भी मोडिफाई कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पौधों के लिए मिट्टी तैयार करें

हमेशा गार्डन बनाने से पहले अपनी मिट्टी के pH लेवल का परीक्षण करें। जरूरी हो तो इसे मॉडिफाई करें। सुधार के लिए खाद या कार्बनिक पदार्थ मिला सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पौधों का चुनाव

ऐसे पौधे चुनें जो आपकी क्लाइमेट और ग्रोइंग कंडीशन के लिए सूटेबल होते हैं। अपनी निजी जरूरत के हिसाब से तैयार करें, चाहे वह जड़ी-बूटी, सब्जियां, फूल या तीनों को मिक्स करें।

Image credits: social media
Hindi

केवल हल्के गमले चुनें

बागीचा बनाने के लिए हल्के गमलों या हल्के कंटेनर्स का उपयोग करें। इनका वजन बालकनी पर ज्यादा नहीं पड़ता है। हल्के गमलों को एक जगह से दूसरी जगह रखना आसान होता है।

Image credits: social media
Hindi

पौधा रोपण का समय

अपने स्पेसिफिक एरिया के लिए पौधा रोपण के समय का पालन करें और रोपण या बीजों को उनकी खाली जगह के हिसाब से लगाएं। ताकि पौधे सही से ग्रो कर सकें।

Image credits: social media
Hindi

पानी का समय तय हो

पौधों को पानी देने का भी एक तरीका होता है। इसके लिए वॉटरिंग कैन का उपयोग कर सकते हैं। यह टूल 5 से 10 लीटर का आता है। पानी धीमी गति से गमले में डालें ताकि मिट्‌टी बाहर न गिरे।

Image credits: social media
Hindi

ऑर्गेनिक खाद उपयोग करें

बढ़ते मौसम के दौरान अपने पौधों को उचित मात्रा में पानी और उर्वरक दें। अगर जरूरी हो तो कीटों और बीमारियों की निगरानी करें। पौधों की अच्छी बढ़त के लिए नियमित ऑर्गेनिक खाद डालें।

Image credits: social media

Monalisa का ये Night Suit तफरी के लिए भी है फिट, ट्राय करके देखें

Gurpurab पर लगेंगी चंगी, Esha Deol के 10 सादा सलवार कमीज हैं कमाल

ज्वेलरी देख जल जाएंगी ननद, जब हंसिका मोटवानी को करेंगी COPY

Guru Nanak पूजा में पहनें Shehnaaz Gill के 7 सूट, कुड़ी नाल खूब जमेगे