शादी के बाद जब आप ससुराल जाती है तो पहले दिन बनारसी सिल्क साड़ी पहननी चाहिए। हैवी साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी पहनकर जब आप सबके सामने जाएगी तो सब आपकी खूबसूरती की तारीफ करेंगे।
यामी की पर्पल कलर की सिल्क साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। ससुराल में दूसरे दिन उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
यामी गौतम का यह लुक लग रहा है ना नई नवेली दुल्हन वाली। ग्रीन कलर की साड़ी के साथ बड़ी सी गोल्ड ईयरिंग्स और चूड़ा काफी जम रहा है। इस लुक को नई नवेली दुल्हन करें रिक्रिएट।
साड़ी के साथ अगर आप ससुराल में सूट पहनना चाहती हैं तो यामी गौतम की तरह गोल्डन और रेड दुपट्टे वाली बनारसी सूट को सूटकेस में जरूर जगह दीजिएगा।
रेड जॉर्जेट की साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज काफी सुंदर लगता है। आप अदाकारा के इस लुक से आइडिया लेकर खरीदारी कर सकती हैं।
यामी गौतम लाइट फ्लोरल प्रिटेंड शिफॉन की साड़ी में स्टनिंग लुक दे रही हैं। उन्होंने ग्रीन स्टोन की ईयरिंग्स इसके साथ पेयर अलग खूबसूरती को जोड़ा है।
टिशू साड़ी ट्रेंड में है। ऐसे में ससुराल ले जाने के लिए अपने सूटकेस में एक टिशू साड़ी जरूर रखें। यामी के इस साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ग्रे कलर के ट्रांसपेरेंट साड़ी पर गोल्डन जरी वर्क काफी अच्छा लग रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी को ससुराल में रिक्रिएट कर सकती हैं।
व्हाइट कलर के हैवी चिकनकारी वर्क में बनाई गई ये साड़ी काफी एलिगेंट लग रही हैं। यामी गौतम इस साड़ी में हूर परी लग रही हैं। आप भी इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
रफल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। ससुराल में ऑफ शोल्डर ब्लाउज की जगह फुल स्लीव्स ब्लाउज रफल साड़ी के साथ पेयर कीजिएगा।