Hindi

ससुराल में 10 दिन में हो जाएंगी दुलारी, यामी गौतम सी चुनें एथनिक लुक

Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

शादी के बाद जब आप ससुराल जाती है तो पहले दिन बनारसी सिल्क साड़ी पहननी चाहिए। हैवी साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी पहनकर जब आप सबके सामने जाएगी तो सब आपकी खूबसूरती की तारीफ करेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

यामी की पर्पल कलर की सिल्क साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। ससुराल में दूसरे दिन उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन साड़ी

यामी गौतम का यह लुक लग रहा है ना नई नवेली दुल्हन वाली। ग्रीन कलर की साड़ी के साथ बड़ी सी गोल्ड ईयरिंग्स और चूड़ा काफी जम रहा है। इस लुक को नई नवेली दुल्हन करें रिक्रिएट।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सूट

साड़ी के साथ अगर आप ससुराल में सूट पहनना चाहती हैं तो यामी गौतम की तरह गोल्डन और रेड दुपट्टे वाली बनारसी सूट को सूटकेस में जरूर जगह दीजिएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी विथ हॉल्टर नेक ब्लाउज

रेड जॉर्जेट की साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज काफी सुंदर लगता है। आप अदाकारा के इस लुक से आइडिया लेकर खरीदारी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट शिफॉन साड़ी

यामी गौतम लाइट फ्लोरल प्रिटेंड शिफॉन की साड़ी में स्टनिंग लुक दे रही हैं। उन्होंने ग्रीन स्टोन की ईयरिंग्स इसके साथ पेयर अलग खूबसूरती को जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

टिशू साड़ी

टिशू साड़ी ट्रेंड में है। ऐसे में ससुराल ले जाने के लिए अपने सूटकेस में एक टिशू साड़ी जरूर रखें। यामी के इस साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट साड़ी

ग्रे कलर के ट्रांसपेरेंट साड़ी पर गोल्डन जरी वर्क काफी अच्छा लग रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी को ससुराल में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट चिकनकारी साड़ी

व्हाइट कलर के हैवी चिकनकारी वर्क में बनाई गई ये साड़ी काफी एलिगेंट लग रही हैं। यामी गौतम इस साड़ी में हूर परी लग रही हैं। आप भी इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

रफल साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। ससुराल में ऑफ शोल्डर ब्लाउज की जगह फुल स्लीव्स ब्लाउज रफल साड़ी के साथ पेयर कीजिएगा।

Image credits: Instagram

No मेकअप तो किसी ने पहनी साड़ी, JDJ-11 के सेट पर किसका फैशन सबसे भारी?

Kitty Party में सहेलियां होंगी दीवानी, पहनें बैकलेस ब्लाउज के 7 डिजाइन

Gurpurab पर बरसेगी मेहर, Golden Temple के संग घूमें 6 फेमस गुरुद्वारा

हुमा कुरैशी की 10 एथनिक ड्रेस, + साइज की लेडीज को बना देगी ढिंचैक