Hindi

लगेंगी बवाल, जब हैक करेंगी 'आश्रम' की सोनिया का 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

ईशा गुप्ता स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज में कयामत लग रही हैं। ब्लाउज के गले की बात करें तो वी शेप के साथ वो काफी डीप रखा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप राउंडनेक ब्लाउज

शिमरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लाउज को पेयर किया है। राउड डीप नेक के साथ स्ट्रिप पैटर्न में इसे डिजाइन किया गया है।

Image credits: Esha gupta Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी के साथ ‘आश्रम 3’ फेम सोनिया ने फुल स्लीव्स ब्लाउज को जोड़ा है। डीप नेक और सीक्वेंस वर्क पूरे ब्लाउज पर  होने की वजह से इसका औरा कुछ और ही है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स ब्लाउज

हाफ स्लीव्स सीक्वेंस ब्लाउज के साथ ईशा ने रफल साड़ी पैटर्न को जोड़ा है। सिंपल सा दिखने वाली साड़ी इस ब्लाउज की वजह से ज्यादा खूबसूरत लग रही है।

Image credits: esha gupta Instagram
Hindi

ज्योमैट्रिकल शेप ब्लाउज

ईशा गुप्ता ने फ्लोरल प्रिटेंड शिफॉन की साड़ी के साथ ज्योमैट्रिकल शेप ब्लाउज को पेयर किया है। साड़ी में वो काफी बोल्ड लुक दे रही हैं। 

Image credits: Esha gupta Instagram
Hindi

टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन

ईशा गुप्ता ने बनारसी सिल्क साड़ी के साथ टर्टल नेक ब्लाउज पहना है। एलोब तक इसके स्लीव्स को रखकर पारंपरिक लुक को अपनाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क ब्लाउज

प्लेन ब्लैक साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने जरी वर्क स्लीवलेस ब्लाउज को पहना है। चोकर और माथे पर बिंदी लगाकर वो काफी क्लासिक लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट स्लीव्स ब्लाउज

ब्लैक गोल्डन साड़ी के साथ ईशा ने मैचिंग ब्लाउज पहना है। ट्रांसपेरेंट स्लीव्स वाले इस ब्लाउज को ब्लैक लहंगे के साथ भी आप पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

इस तरह का ब्लाउज बॉलीवुड में ट्रेंड कर रहा है। ब्रालेट ब्लाउज पहनने से फायदा ये होता है कि ये ना सिर्फ आपके ब्रेस्ट को अच्छा सपोर्ट देता है बल्कि इसकी खूबसूरती को भी उभारता है।

Image credits: Instagram

ठंड में भी ठप्प ना होगा फैशन, सर्दियों में 7 तरह से पहनें साड़ी

ससुराल में 10 दिन में हो जाएंगी दुलारी, यामी गौतम सी चुनें एथनिक लुक

No मेकअप तो किसी ने पहनी साड़ी, JDJ-11 के सेट पर किसका फैशन सबसे भारी?

Kitty Party में सहेलियां होंगी दीवानी, पहनें बैकलेस ब्लाउज के 7 डिजाइन